Where did world class fountain installed Gomti Riverfront go Akhilesh questions Yogi government कहां गए गोमती रिवर फ्रंट में लगे 'विश्वस्तरीय फव्वारे', अखिलेश ने योगी सरकार से किया सवाल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsWhere did world class fountain installed Gomti Riverfront go Akhilesh questions Yogi government

कहां गए गोमती रिवर फ्रंट में लगे 'विश्वस्तरीय फव्वारे', अखिलेश ने योगी सरकार से किया सवाल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गोमती नदी की बिगड़ती स्थिति को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाया और सरकार पर अपनी जिम्मेदारी जनता पर डाल देने का आरोप लगाया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, भाषाThu, 15 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
कहां गए गोमती रिवर फ्रंट में लगे 'विश्वस्तरीय फव्वारे', अखिलेश ने योगी सरकार से किया सवाल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गोमती नदी की बिगड़ती स्थिति को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाया और सरकार पर अपनी जिम्मेदारी जनता पर डाल देने का आरोप लगाया। 'एक्स' पर एक अखबार की कतरन साझा करते हुए यादव ने भाजपा के शासन मॉडल और नदी की सफाई अभियान में जनता की भागीदारी के लिए मुख्यमंत्री के आह्वान का मजाक उड़ाया। अखबार की इस खबर में मुख्यमंत्री द्वारा एक महीने के भीतर गोमती की सफाई पर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

यादव ने लिखा, 'जनता अब भाजपा की सफ़ाई का कार्यक्रम बना चुकी है, भाजपा की सफाई से सब कुछ अपने आप साफ़ हो जाएगा। जिस जनता के हाथ में मुख्यमंत्री जी जिम्मेदारी का टोकरा थमाकर अपने दायित्व से बचना चाहते हैं वही जनता सरकार से पूछ रही है कि गोमती में लगे विश्वस्तरीय फाउंटेन मतलब विश्वस्तरीय फ़व्वारे कहां गये? कोई आंखों के सामने से चुरा ले गया या बेचकर मिलकर-बांटकर आपस में निपटारा हो गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अब अपनी नाकामी का ठीकरा जनता के सिर पर फोड़ने की तैयारी है।

वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने तिरंगा यात्रा निकालकर जश्न पर भी सवाल खड़ा किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि जश्न जीत का होना चाहिए, सीज (सीज फायर) का नहीं। अखिलेश ने कहा कि हमारे देश के लिए शांति सबसे सर्वोपरी है लेकिन इसके साथ-साथ हमारे बहुत सारे मसलों में दूसरे देश हस्तक्षेप न करें। वही हमारे संविधान और लोकतंत्र की पहचान रही है। संप्रभुता ही पहचान रही है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव का इशारा ट्रंप की ओर भी था। अखिलेश यादव गुरुवार को अमेठी में मीडिया से बात कर रहे थे। पाकिस्तान को ट्रंप का समर्थन मिलने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि अभी इस पर बात करने का समय नहीं है। कुछ कहने का समय आने पर समाजवादी पार्टी इस पर अपना पक्ष रखेगी।

हमारा देश शक्तिशाली हो, आर्थिक रूप से मजबूत हो, हमारी सीमाएं सुरक्षित हों, उसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। अखिलेश यादव ने एमपी मंत्री विजय शाह की भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा न केवल एमपी में उजागर हुआ है बल्कि बलिया और बिहार से भी उजागर हुआ है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज होना इसका सबूत है।