आईआईटी दिल्ली में पहले वर्ष के छात्रों ने दिखाया नवाचार का दम
- कृषि मशीनों और ऊर्जा उपकरणों के प्रोटोटाइप प्रदर्शित किए नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

आईआईटी दिल्ली के सेंट्रल वर्कशॉप में मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सभी अनुशासनों के प्रथम वर्ष के स्नातक छात्रों द्वारा विकसित नवाचार उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। ये प्रोटोटाइप प्रोडक्ट रियलाइजेशन थ्रू मैन्युफैक्चरिंग कोर्स के दौरान विकसित किए गए। इस प्रदर्शनी में मेकाट्रॉनिक्स, मैकेनिज्म, स्मार्ट डिवाइसेज, कृषि, ऑटोमेशन, सस्टेनेबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईओटी और रोबोटिक्स जैसे आठ विषयगत क्षेत्रों में 150 से अधिक प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने पांच-पांच के समूह में 10 सप्ताह के भीतर विचार से लेकर निर्माण तक की प्रक्रिया पूरी की। प्रदर्शनी में छात्रों ने स्वचालित बीज बोने और सिंचाई मशीनों, कृषि रोबोट्स, नमी आधारित एयर कूलर, ऊर्जा-कुशल एस्केलेटर, नदी सफाई नौका, ऑन-रोड पावर जनरेशन डिवाइस और स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे उत्पादों के प्रोटोटाइप दिखाए।
कोर्स समन्वयक प्रो. सागर सरकार ने बताया कि छात्रों ने वर्कशॉप की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में मशीनिंग, वेल्डिंग, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विविध निर्माण प्रक्रियाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। सेंट्रल वर्कशॉप के प्रमुख प्रो. सुनील झा ने कहा कि जब देश मैन्युफैक्चरिंग इकोनॉमी की दिशा में बढ़ रहा है, तब ऐसे अनुभव छात्रों को निर्माण क्षेत्र में आने और भविष्य के लिए उपयोगी उत्पाद विकसित करने के लिए प्रेरित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।