Tragic Death of Young Man from Poisonous Creature Bite in Saurai Khurd Village जहरीले जंतु के काटने से युवक की मौत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Death of Young Man from Poisonous Creature Bite in Saurai Khurd Village

जहरीले जंतु के काटने से युवक की मौत

Kausambi News - गुरुवार को सैनी कोतवाली के सौरई खुर्द गांव में जहरीले जंतु के काटने से 32 वर्षीय प्रमोद कुमार की मौत हो गई। घर के भीतर काटने से गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिवार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 15 May 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
जहरीले जंतु के काटने से युवक की मौत

सैनी कोतवाली के सौरई खुर्द गांव में गुरुवार को जहरीले जंतु के काटने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सौंरई खुर्द निवासी प्रमोद कुमार (32) पुत्र सुरेश चंद्र किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की भोर में प्रमोद को घर के भीतर ही जहरीले जंतु ने काट लिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन प्रमोद को अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। प्रमोद की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।

पत्नी रागिनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता की मौत से दो वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ व चार माह के विमल के सिर से पिता का साया उठ गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।