बोले प्रयागराज : सड़क पर बहता है सीवर का पानी, समाधान नहीं, हो रही आनाकानी
Prayagraj News - प्रयागराज के चांदपुर सलोरी में चोक सीवर लाइनों ने स्थानीय लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। गंदा पानी सड़क और घरों में भर रहा है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों की समस्या बढ़ गई है। कई बार शिकायत के बावजूद...
प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। चांदपुर सलोरी में चोक सीवर लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सड़क पर सीवर का गंदा पानी जमा हो रहा है। बारिश होने पर समस्या और जटिल हो जाती है। सीवर का गंदा पानी घरों तक आ जाता है। जाम नाला कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। गंदगी और दुर्गंध के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो चला है। पेयजल के बिछाई गई पाइप लाइनें भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है जिसके कारण गंदा पानी घरों के नलों में आ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय जिम्मेदारों और स्थानीय पार्षद से भी की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान की टीम ‘बोले प्रयागराज के तहत यहां पहुंची तो स्थानीय लोग जिम्मेदारों की बेरुखी से काफी आहत दिखे। यहां के बाशिंदों का कहना है कि नगर निगम सभी कर वसूल रहा है लेकिन इलाके की समस्याओं के निवारण के लिए कतई गंभीर नहीं है। जाम सीवर लाइनों के कारण चांदपुर सलोरी के एक बड़े हिस्से में लोग परेशान हैं। लोग मुख्य सीवर लाइन के चोक होने की लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन शिकायतें अनसुनी कर दी जा रही हैं। सीवर का गंदा पानी ओवर फ्लो कर सड़क पर जमा हो जा रहा है। सादियाबाद मोड़ के पास सड़क किनारे सीवर का पानी जमा हो रहा है। जिससे उठने वाली दुर्गंध से आना-जाना मुहाल है। जाम नाला के साथ ही नालियों पर अतिक्रमण ने समस्या को और जटिल बना दिया है। समय रहते समाधान न किया गया तो बस्ती में कभी भी बीमारी फैल सकती है। यहां महाकुम्भ के दौरान सड़क चौड़ीकरण किया गया। मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण हटा कर सड़क चौड़ी कर दी गई। और भी काम कराए गए लेकिन सीवर की समस्या को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया जिससे लोग मायूस हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में उनकी समस्या काफी बढ़ जाती है। सीवर लाइन चोक होने के कारण गंदा पानी ओवर फ्लो कर घरों में चला आता है। कई बार की शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने सीवर लाइनों की सफाई की जरूरत नहीं समझी जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यहां नालों की दशा भी कमोवेश इसी प्रकार की बताई जा रही है। नालों में सिल्ट जमा है जिससे पानी की निकासी पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। जाम नालों के कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है और सड़क पर चला आ रहा है। बलदाऊ मंदिर के पास तो नाला ध्वस्त ही हो गया है जिसे बनाया जाना बेहद जरूरी है। लोगों ने बताया कि यहां पक्का नाला बनना था लेकिन सड़क के बीच से पाइप डाल कर नाले को दूसरे हिस्से से जोड़ दिया गया, नाला नहीं बन पाया। सड़क के बीच से गुजरी पाइप लाइन की मोटाई इतनी कम है कि फ्लो तेज होने पर पानी निकल नहीं पाता। यहां पक्का नाला बनाया जाना बेहद जरूरी समझा जा रहा है। जाम नालों के साथ ही नालियों पर अतिक्रमण भी समस्या पैदा कर रही है। कई जगह तो नालियां बनी ही नहीं हैं जिससे जल निकासी की समस्या पैदा हो रही है। लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत जोन कार्यालय पर की गई, तत्कालीन नगर आयुक्त को शिकायती पत्र दिया गया, स्थानीय पार्षद से कहा गया लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। सोने नहीं देते मच्छर, रुलाती है बिजली इलाके में बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हालत यह है कि पूरे दिन में लोगों को बमुश्किल दस से बारह घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ-कुछ घंटे के अंतराल पर बिजली चली जाती है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। जल भराव एवं गंदगी के कारण मच्छरों की तादात भी बढ़ गई है जो सोने नहीं देती। मच्छर और बिजली कटौती के कारण लोगों की नींद हराम हो गई है। शिकायतें -सीवर लाइनें चोक हैं, गंदा पानी सड़क एवं घरों के मुहाने पर जमा हो रहा है। -पेयजल की पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है, नलों से गंदा पानी आ रहा है। -नाला भी जाम है, नाले में जमा सिल्ट को हटाया नहीं जा रहा है। -अनियमित बिजली कटौती के कारण आम दिनचर्या प्रभावित हो रही है। सुझाव -चोक सीवर लाइनों एवं चैम्बरों की सफाई कराकर नियमित रखरखाव किया जाए। -क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को चिह्नित कर मरम्मत की जाए और जरूरत पर बदली जाए। -ध्वस्त नाले का निर्माण करा कर नियमित सफाई कराई जाए। -बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, कटौती का समय निर्धारित हो। ---हमारी भी सुनें--- सीवर लाइन चोक है, जिससे गंदा पानी सड़क पर बहता है। लोग लगातार शिकायत करते आ रहे हैं लेकिन अधिकारी इस गंभीर समस्या से अनजान बने हुए हैं। समस्या का निदान जरूरी है।-तरुण सोनकर सीवर जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है, इससे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। बारिश में समस्या और बढ़ जाती है, गंदा पानी घरों तक आ जाता है।-आफताब जरा सी बारिश हो जाए तो रहना मुश्किल हो जाता है। सीवर का पानी घरों में चला आता है। कई बार शिकायत की गई लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे समस्या जटिल हो चुकी है।-विकास भारतीया नल से गंदा पानी आता है, इससे लोग परेशान हैं। लगातार शिकायत के बावजूद भी समस्या बनी हुई है। इस समस्या का समाधान बेहद जरूरी है अ्रन्यथा बस्ती में बीमारी कभी भी फैल सकती है।-कमला देवी सीवर चोक होने और नाले की समस्या से लोग परेशान हैं। लगातार शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे जिससे समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। जिम्मेदार ध्यान दें तो समस्या खत्म हो जाए।-बृजेश उपाध्याय नाले और सीवर की सफाई कराकर पेयजल की पाइप लाइन बदली जाए तो काफी राहत मिलेगी। लोग बराबर इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार बेफिक्र बने हुए हैं और जनता परेशान हैं।-ओमप्रकाश पाल नाला चोक पड़ा है, मंदिर के पास तो नाला का वजूद ही नहीं बचा है। उम्मीद थी कि कुम्भ के दौरान नाले का निर्माण हो जाएगा। तमाम काम हुए पर नाला नहीं बनाया गया। नाला बन जाए तो राहत मिले।-मुन्ना पाल सीवर लाइन जाम होने के कारण सड़क पर पानी लग जा रहा है। चैम्बरों की सफाई नहीं हो रही है। कई चैम्बर पाट दिए गए हैं। लोग शिकायत कर उकता चुके हैं लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।-भानु प्रकाश सीवर और नाले की शिकायत कई बार की लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। जरा सी बारिश होती है तो घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। समस्या गंभीर है समाधान होना बेहद जरूरी है।-फूलचन्द्र पेयजल की पाइप लाइन कई जगह से खराब हो गई है। क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के जरिए गंदा पानी नलों में आ रहा है। खराब पाइप लाइनें बदल कर नई बिछाई जाए गंदे दूषित जलापूर्ति से छुटकारा मिल सकेगा।-शिवशंकर नाला बनना जरूरी है नहीं तो बारिश में रहना मुश्किल हो जाएगा। चोक नाले की सफाई भी जरूरी है। लोग लगातार इसकी शिकायत करते आ रहे हैं लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है।-गुड्डू सीवर की समस्या लम्बे समय से चली आ रही है। लोगों ने इसकी शिकायत जोन कार्यालय पर की, तत्कालीन नगर आयुक्त को भी शिकायती पत्र देकर समस्या के निदान की मांग की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ।-विनोद पाल चुनाव के समय बड़े बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन उसके बाद जनप्रतिनिधि आंख फेर लेते हैं। सीवर लाइन की समस्या के लिए भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा गया लेकिन समाधान नहीं हुआ।-महेश लोग नगर निगम को सभी कर अदा करते आ रहे हैं, समस्या के निराकरण की जिम्मेदारी भी इसकी है लेकिन निगम समस्या से अनजान बना हुआ है। जिम्मेदार सुन रही नहीं रहे हैं।-नंदलाल यादव सीवर की समस्या बेहद गंभीर है, लोग लम्बे समय से इसके निदान की मांग कर रहे हैं लेकिन न अधिकारी ध्यान दे रहे हैं न जनप्रतिनिधियों को फिक्र है। अगर अधिकारी ध्यान दें तो समस्या का समाधान तत्काल हो जाए।-राहुल जगह-जगह सड़क पर सीवर का गंदा पानी लगा हुआ है। जलभराव से लोग परेशान हैं। सीवर और नाले की सफाई बेहद जरूरी है, इस पर गंभीरता से काम होना चाहिए वरना बारिश में जीना मुहाल हो जाएगा।-शुभम पाल आधे-आधे घंटे के अंतराल में बिजली कट जाती है। इससेबच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। रात में बिजली कटौती के कारण लोग सो नहीं पाते। बिजली विभाग बिल भेजने में देरी नहीं करता लेकिन आपूर्ति नहीं दे रहा।-गणेश जायसवाल सड़क बनते समय चैम्बरों को पाट दिया गया जिससे समस्या बढ़ गई। चोक सीवर लाइन की सफाई के साथ चैम्बरों को ठीक कराया जाना बेहद जरूरी है वरना समस्या आने वाले दिनों में गंभीर रूप धारण कर लेगी।-राजू बलदाऊ मंदिर के पास नाला ध्वस्त पड़ा है, शिकायत के बाद भी नाला बनाया नहीं गया। शारदा माता मंदिर के पास पाइप डाल कर नाले से जोड़ा गया है जबकि यहां पक्का नाला और पुलिया बननी चाहिए थी।-मुकेश पाल बोले पार्षद जिस समय सड़क का निर्माण हो रहा था उस दौरान ठेकेदार से सीवर चैम्बर बचाने के लिए कहा गया था लेकिन सड़क बनते समय कई चैम्बर पाट दिए गए जो अब समस्या पैदा कर रहे हैं। जोन कार्यालय पर लोगों को गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई से सम्पर्क के लिए कहा जा रहा है।- ज्ञानेन्द्र मिश्र, पार्षद, सलोरी बोले जिम्मेदार सीवर की समस्या की जानकारी नहीं है, लोग सम्पर्क करें तो संबंधित विभाग से पत्राचार किया जा सकता है। जोन कार्यालय से मात्र सफाई और जन्म-मृत्यु प्रमाण संबंधी कार्य ही होते हैं। बड़े नाले का काम भी हमारे अधीन नहीं है, इसे इंजनीयरिंग विभाग करता है। नवनीत, जोनल अधिकारी, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।