Four engine BJP government, AQI crossed 500, AAP became aggressive on increasing pollution in Delhi चार इंजन की भाजपा सरकार, AQI पहुंचा 500 पार; दिल्ली में पलूशन बढ़ने पर हमलावर हुई आप, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsFour engine BJP government, AQI crossed 500, AAP became aggressive on increasing pollution in Delhi

चार इंजन की भाजपा सरकार, AQI पहुंचा 500 पार; दिल्ली में पलूशन बढ़ने पर हमलावर हुई आप

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली में अचानक बढ़े पलूशन पर हमला बोला। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा- चार इंजन की भाजपा सरकार में एक्यूआई 500 पार पहुंच गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
चार इंजन की भाजपा सरकार, AQI पहुंचा 500 पार; दिल्ली में पलूशन बढ़ने पर हमलावर हुई आप

दिल्ली एनसीआर में अचानक हुए मौसमी बदलाव और तेज हवा के चलते धूल का गुबार छा गया। वायुमंडल में कोहरे जैसी परत छाने से दृश्यता काफी कम हो गई। इस बीच पलूशन लेवल (एक्यूआई) भी काफी बढ़ा पाया गया। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली में अचानक बढ़े पलूशन पर हमला बोला। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा- चार इंजन की भाजपा सरकार में एक्यूआई 500 पार पहुंच गया है।

आम आदमी पार्टी के ऑफीशियर एक्स हैंडल पर धूलभरे आसमान की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया- मई के महीने में ही दिल्ली- एनसीआर के कई इलाक़ों में AQI- 500 के पार पहुंच चुका है। वातावरण में धूल और ज़हरीली हवा फैली हुई है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। दिल्ली और आसपास के सभी राज्यों में BJP की सरकार है, लेकिन कोई भी बीजेपी सरकार प्रदूषण कम करने के लिए कोई काम नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें:मजे से आतंकी आइए और हिन्दुओं को चुन चुनकर मारिए…; BJP सांसद का कांग्रेस पर हमला
ये भी पढ़ें:सीवर सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा पर जोर; 4000 को मिलेगी 42 आइटम वाली PPE किट

अरविंद केजरीवाल ने लिखा- आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान साल के इस समय कभी भी पलूशन का लेवल इतना खराब नहीं रहा। पूर्व सीएम आतिशी ने लिखा- दिल्ली में मई के दौरान कभी भी इतना अधिक एक्यूआई नहीं देखा गया। उन्होंने सीपीसीबी के डाटा को हवाला देते हुए लिखा- सीपीसीबी का डाटा दिखाता है कि 2022-2024 से 15 मई को एक्यूआई कभी भी 243 से अधिक नहीं रहा। जबकि आज एक्यूआई 500 है। क्या भाजपा दिल्ली में बढ़ते पलूशन की जिम्मेदारी लेगी। मनजिंदर सिंह सिरसा को टैग करते हुए पूछा कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कहां हैं?

वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- चार इंजन की भाजपा सरकार में AQI पहुँचा 500 पार। इस मौसम में इतना प्रदूषण दिल्ली में कभी नहीं था। चार इंजन की सरकार ने हर क्षेत्र में दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है। सौरभ ने दूसरी पोस्ट में मोबाइल का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा- सुबह 8 बजे भयंकर प्रदूषण। दुख की बात है कि इस मौसम में भाजपा पंजाब को दोष नहीं दे सकती। शेयर की गई फोटो में मौसम की जानकारी थी, जिसमें बताया गया था कि आज एक्यूआई 500 है, जो कि गंभीर है।