Meeting on Cleanliness and Housing Schemes in Mirzapur Block कुंवर नदी की युद्धस्तर पर हो साफ-सफाई : बीडीओ, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsMeeting on Cleanliness and Housing Schemes in Mirzapur Block

कुंवर नदी की युद्धस्तर पर हो साफ-सफाई : बीडीओ

Azamgarh News - सरायमीर में मिर्जापुर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी राजनारायन की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कुंवर नदी की सफाई और प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के दिशा-निर्देश दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 15 May 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
कुंवर नदी की युद्धस्तर पर हो साफ-सफाई : बीडीओ

सरायमीर। मिर्जापुर ब्लाक परिसर में बुधवार को खंड विकास अधिकारी राजनारायन की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान कुंवर नदी की साफ-सफाई, प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के लिए दिशा -निर्देश दिया गया। खंड विकास अधिकारी राजनारायन ने कहा कि जिस ग्राम सभा में कुंवर नदी है, उसकी मनरेगा के तहत साफ-सफाई युद्ध स्तर पर होनी चाहिए। साथ ही शासन के मंशानुसार शत-प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास में पात्रों को ही लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत गांव में विकास कार्य कराए जाएं। जिससे गांव का विकास भी होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि गो-शालाओं में पशुओं को खाने के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा एकत्रित कर लिया जाए।

जिससे पशुओं को खाने की कोई दिक्कत न हो। गांव में खराब हैंडपंपों का सर्वे कराकर उन्हें ठीक कराया जाए। इस अवसर पर बृजेश चौरसिया, विनीत सिंह, मनोज यादव, विनोद कुमार यादव, रेनू भारती, संजय यादव,परविंद मौर्या, शैलेंद्र मौर्य आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।