Bihar Man Loses Half of Land in Greater Noida Police Investigation Launched भूखंड पर कब्जा करने का आरोप, मुकदमा दर्ज , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsBihar Man Loses Half of Land in Greater Noida Police Investigation Launched

भूखंड पर कब्जा करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा में एक बिहार निवासी राजेंद्र प्रसाद शाह ने सुत्याना गांव में खरीदे गए 100 वर्ग गज के भूखंड में से 50 गज पर कब्जा होने की शिकायत की है। उन्होंने भूखंड का एक हिस्सा 2024 में खरीदा था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 15 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
भूखंड पर कब्जा करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिहार निवासी व्यक्ति द्वारा सुत्याना गांव में खरीदे गए 100 वर्ग गज के भूखंड में से 50 गज हिस्से पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कब्जा करने वाले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से पटना बिहार के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद शाह दिल्ली के उत्तम नगर में रहते हैं। उन्होंने वर्ष 2024 में सुत्याना गांव में 100 वर्ग गज का भूखंड गणेश प्रसाद चौहान से साढ़े सात लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने कब्जा लेकर भूखंड पर तीन फीट ऊंची दीवार कर दी थी।

इसके बाद वह बिहार चले गए। करीब सात महीने बाद वह वापस लौटे तो आधे भूखंड पर भूपेंद्र सिंह का कब्जा मिला। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।