मंत्री विजय शाह के विरुद्ध द्रेशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसी
Etah News - शहर कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी के प्रति अभद्र टिप्पणी करने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह टिप्पणी...

शहर कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजयशाह के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक को आवेदन पत्र दिया है। मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की है। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने बताया कि आज फेसबुक, एक्स, सोशल मीडिया पर बीजेपी के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी के दादा स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। ऐसे परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना देश की महिला और सेना का अपमान है। पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा बताइए आपको कैसा देशभक्त मुसलमान चाहिए।
इस दौरान तारा राजपूत, डॉ. सुरेंद्र सविता, रामपाल यादव एडवोकेट, दिनेश मिश्रा, चंद्रकांत गांधी, सुभाष सागर, ज्योति चौहान, फैसल हसन खान, संजीव गुप्ता, ओमप्रकाश तोमर, जितेंद्र राजपूत, जितेंद्र कुमार, पंकज गौतम, आकाश तिवारी, अभिषेक मिश्रा, सोनेलाल वर्मा, टीपू हसन, ओमवीर राजपूत, रुखसाना बेगम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।