IIT JEE advanced admit card download from jeeadv.ac.in JEE advanced admit card: JEE एडवांस्ड 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT JEE advanced admit card download from jeeadv.ac.in

JEE advanced admit card: JEE एडवांस्ड 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने JEE एडवांस्ड 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रजिस्टर्ड उम्मीदवार आज अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
JEE advanced admit card: JEE एडवांस्ड 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने JEE एडवांस्ड 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रजिस्टर्ड उम्मीदवार आज अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा। जेईई एडवांस्ड 2025 हॉल टिकट डाउनलोड करें। आपको अपने एडमिट कार्ड की कम से कम 2-3 कॉपी प्रिंट करनी चाहिए। इसके अलावा बैकअप के लिए अपने डिवाइस या ईमेल पर सॉफ्ट कॉपी स्टोर करके रखें। JEE (एडवांस्ड) 2025 के एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, पत्राचार का पता और श्रेणी सहित महत्वपूर्ण डिटेल्स होंगे। परीक्षा विशेष रूप से कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जानी है। जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड

परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी। पहली शिफ्ट नौ से 12 बजे तक व दूसरी पाली 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी। एडमिट कार्ड में दिए जाने वाले विवरण में अभ्यर्थी का पूरा नाम, रोल नंबर, जेईई मेन आवेदन संख्या, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जन्मतिथि, पत्राचार पता, श्रेणी, और परीक्षा केंद्र का नाम और पता शामिल रहेगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर एनटीए से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार केवल प्रवेश पत्र, एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, स्कूल/कॉलेज आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) और पेंसिल ही साथ ले जा सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड 2025 हॉल टिकट डाउनलोड : एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

- आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं

- जेईई एडवांस्ड 2025 लॉगिन पेज खोलें

- मोबाइल नंबर, DOB और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें

- डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

- परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड को सेव करके प्रिंट कर लें।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|