Pakistans Rahim Yar Khan airbase destroyed in Indias attack runway closed भारत के हमले में तबाह हो गया पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस, बंद कर दिया गया रनवे, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistans Rahim Yar Khan airbase destroyed in Indias attack runway closed

भारत के हमले में तबाह हो गया पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस, बंद कर दिया गया रनवे

भारत के हमले में पाकिस्तान के एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत के रहीम यार खान एयरबेस के मुख्य रनवे को बंद करने का ऐलान किया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
भारत के हमले में तबाह हो गया पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस, बंद कर दिया गया रनवे

ऑपरेशन सिंदूर की वजह से बौखलाए पाकिस्तान ने जब भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक करने की कोशिश की तो पलटवार में भीरत ने भी उसके सात एयरबेस तबाह कर दिए। इस लिस्ट में पंजाब का रहीम यार खान एयरबेस भी शामिल है। रहीम यार खान एयरबेस को इतना नुकसान पहुंचा है कि इसके मुख्य रनवे को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन विभाग ने शनिवार शाम नोटिस टु एयरमेन (NOTAM) जारी किया था।

इस NOTAM में कहा गया है कि 10 मई से 18 मई तक एयरबेस का मुख्य रनवे बंद रहेगा। बताया गया है कि रनवे पर कुछ काम चल रहा है इसलिए इसे बंद किया जा रहा है। जिस समय पर इस रनवे को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है उससे पता लगता है कि भारत के हमले में एयरबेस का काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में रनवे की रिपेयरिंग के लिए इसे बंद करना पड़ गया है।

रविवार शाम को भारतीय वायुसेना ने सैटलाइट इमेजरी के जरिए भी दिखाया था कि रहीम यार खान एयरबेस पर हमला किया गया है। इससे एयरबेस को काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि रहीम यार खान एयरबेस में ही शेख जायेद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है। वहीं इसका मुख्य रनवे 01/19 है। यह लगभग 3 हजार मीटर लंबा है।

चार दिन चले संघर्ष में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाया था। शनिवार को सेना ने 6 पाकिस्तानी सेना के ठिकानों। इसमें रफीकी मुरीद, चकलाला, सुक्कूर, जुनिया शामिल थे। पहलगाम में मासूम पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने मिसाइल दागने शुरू कर दिए। भारत ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करते हुए उसे काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद शनिवार शाम को दोनों देशों में सीजफायर डील हो गई।