अतिक्रमण पर लगाम लगाने को आठ सदस्यीय टीम बनाई
कार्रवाई अवैध फड़ लगाने वालों पर नगरपालिका की सख्ती, नोटिस जारी अवैध फड़ लगाने वालों पर नगरपालिका की सख्ती, नोटिस जारी अवैध फड़ लगाने वालों पर नगरपालि

नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर लगाम कसने के लिए सख्त रुख अपनाया है। पालिका प्रशासन ने आठ सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है, जो रोज क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को चिह्नित कर नियमानुसार कार्रवाई करेगी। सोमवार को पालिका टीम ने पंत पार्क क्षेत्र में अवैध रूप से फड़ लगाकर व्यवसाय कर रहे लोगों को नोटिस भी जारी किए गए। पालिका की ओर से बताया गया कि शहर में आए दिन अतिक्रमण की शिकायतें मिलती रहती हैं, जिस पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है। कई बार अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ बहस और झड़प की घटनाएं भी सामने आई हैं।
पालिका ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पत्राचार कर सहयोग की मांग की है। पालिका की ओर से गठित टीम में कर एवं राजस्व निरीक्षक भारत प्रकाश, वेदप्रकाश सैनी, विकास टांक, सचिन कुमार, मयंक साह, दिवाकर चौधरी, रवि कुमार, विक्की सिलेलान और सनी शामिल हैं। पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि यह टीम नियमित रूप से निरीक्षण कर अतिक्रमण चिह्नित करेगी तथा आवश्यकतानुसार नोटिस और कानूनी कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।