Fire Incident in Marjadhwa Village Destroys Four Houses Millions in Loss आग लगने से चार घर राख, नुकसान, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFire Incident in Marjadhwa Village Destroys Four Houses Millions in Loss

आग लगने से चार घर राख, नुकसान

मैनाटाड़ के मर्जदवा गांव में सोमवाएबकी सुबह आग लगने से चार घर जलकर लाखों का नुकसान हुआ। आग मुसमात कलावती देवी के घर में खाना बनाते समय लगी। इससे बगल के तीन और घर भी प्रभावित हुए। फायर ब्रिगेड और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 12 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
आग लगने से चार घर राख,  नुकसान

मैनाटाड़। पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मर्जदवा गांव में सोमवाएबकी सुबह आग लगने से चार घर जलकर लाख हो गये। इसमें लाखों की संपत्ति नुकसान हुआ है। घटना सोमवार के अहले सुबह का है। मिली जानकारी के अनुसार मर्जदवा आठ नंबर निवासी मुसमात कलावती देवी के घर में खाना बनाने के दौरान उड़ी चिंगारी से आग लग गई। इससे बगलगीर राजेश राम, गणेश राम और सुनील राम के घर में भी जल गए। नरकटियागंज से पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवारों ने अंचल और थाना को घटना की जानकारी दी है। वहीं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद में पीड़ितों के लिए राहत की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।