19 दिन बात भारत-पाकिस्तान सीमा पर लौटी शांति, अब भी घर लौटने से डर रहे लोग
पाकिस्तान की सीमा के साथ सटे गांवो के लोग तनाव को देखते हुए सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हो गए थे। घर वापस लौटने को लेकर अब भी वे डरे हुए हैं।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार दोनों देशों की सीमा और सीमा से सटे इलाकों में शांति दिखाई दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को ही सीजफायर डील हो गई थी। हालांकि कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। भारत ने जब उसे कड़े शब्दों में चेतावनी दी तो पाकिस्तान जाकर शांत हुआ। पहलगाम हमले के बाद जैसे ही भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित करने का ऐलान किया था, पाकिस्तीन की तरफ से सीजफायर उल्लंघन शुरू हो गया है था। ऐसे में 19 दिन बाद सीमा पर पूर रात शांति रही है। इसके बावजूद लोग अपने घरों को लौटने से कतरा रहे हैं।
कश्मीर के उरी में सीमा से सटे गांवों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों भेज दिया गया था। रविवार को जब वे अपने घरों को लौटने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बताया गया कि उनके गांवों के पास अभी धमाके का खतरा है। कई गोला-बारूद अब भी सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि आधिकारित तौर पर जब तक हरी झंडी नहीं दी जाती लोग अपने घरों को ना लौटें।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर डील के बाद आज डीजीएमओ स्तर की वार्ता होनी है। वहीं सेना का कहना है कि बीती रात सीमा पर किसी तरह की गोलीबारी की गतिविधि नहीं देखी गई। अखनूर, राजौरी, पुंछ, उरी, श्रीनगर और जम्मू में भी इलाके में शांति रही और सामान्य जन-जीवन लौटता हुआ दिकाई दिया।
पंजा के अमृतसर में भी शांति रही। इसके अलावा राजस्थान और गुजरात में भी पूरी रात शांति रही। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से दागी गई कई मिसाइलें और ड्रोन तबाह होने के बाद पंजाब, गुजरात और राजस्तान के गांवों में गिरे थे। वहीं सेना का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। इसके मायने यही निकाले जा रहे हैं कि अगर पाकिस्तान किसी भी तरह की नापाक हरकत करता है तो तुरंत आक्रामक स्तर पर उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।