14 stations will be built in first phase of Old Gurugram Metro route ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के पहले चरण में बनेंगे 14 स्टेशन, इन जगहों पर मांगी गई जमीन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News14 stations will be built in first phase of Old Gurugram Metro route

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के पहले चरण में बनेंगे 14 स्टेशन, इन जगहों पर मांगी गई जमीन

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के पहले चरण में 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) को नए मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए जमीन की जरूरत है। इसको लेकर जीएमआरएल ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से जमीन देने का आग्रह किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के पहले चरण में बनेंगे 14 स्टेशन, इन जगहों पर मांगी गई जमीन

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के पहले चरण में 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) को नए मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए जमीन की जरूरत है। इसको लेकर जीएमआरएल ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से जमीन देने का आग्रह किया है।

जीएमआरएल ने पहले चरण में 14 मेट्रो स्टेशन निर्माण की योजना बनाई है। इसके तहत 1286 करोड़ रुपये का टेंडर आमंत्रित किया जा चुका है। इसे 15 मई को खोला जाएगा। जीएमआरएल ने सभी मेट्रो स्टेशन ग्रीन एरिया या डिवाइडर में तैयार करने की योजना बनाई है। 10 मेट्रो स्टेशन के निर्माण के एंट्री और एग्जिट गेट के लिए करीब 5805 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। जीएमआरएल की ओर से इसके लिए एचएसवीपी से जमीन को देने का आग्रह किया गया है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत स्टेशन का निर्माण आधे से एक एकड़ जमीन में किया जाएगा। मेट्रो स्टेशन की अधिकांश जमीन का कब्जा जीएमआरएल के पास है। बता दें कि जीएमआरएल के पास साइबर पार्क, सेक्टर-47, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध है।

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत कास्टिंग यार्ड सेक्टर-34 में तैयार किया जाएगा। इसको लेकर जीएमआरएल ने एचएसवीपी से करीब 10 हेक्टेयर जमीन मांगी थी। इसमें पांच हेक्टेयर जमीन मिल गई है।

इन स्थानों पर भूमि की आवश्यकता

मिलेनियम सिटी सेंटर पर नए मेट्रो स्टेशन के लिए 574 वर्ग मीटर, सेक्टर-45 के लिए 889 वर्ग मीटर, सुभाष चौक स्टेशन के लिए 518, सेक्टर-33 स्टेशन के लिए 370, उद्योग विहार फेज-छह स्टेशन के लिए 628, सेक्टर-10 स्टेशन के लिए 720, सेक्टर-37 स्टेशन के लिए 323, गांव बसई स्टेशन के लिए 1133, सेक्टर-नौ स्टेशन के लिए 279, सेक्टर-101 स्टेशन के लिए 371 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। सेक्टर-37 और बसई में पिलर और कॉलम के लिए जमीन की आवश्यकता है।