25 हजार का इनामी गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Deoria News - देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र में एसओजी और भटनी पुलिस ने गैंगस्टर अजय कुमार को गिरफ्तार किया, जो 25 हजार रुपये के इनाम का आरोपी था। अजय कुमार पर 2024 में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी और वह पशु तस्करी...
देवरिया, निज संवाददाता। भटनी थाना क्षेत्र के चांदपार के समीप से एसओजी व भटनी थाने की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बनकटा थाना क्षेत्र के बैदौली बुजुर्ग गांव के रहने वाले अजय कुमार पुत्र बनारसी गोंड पर 2024 में भटनी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। यह पशु तस्कर है। कार्रवाई होने के बाद से ही यह फरार चल रहा था। एसपी की तरफ से उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
शनिवार की रात एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर अजय कुमार चांदपार अंडरपास के पीछे छुपा हुआ है। सूचना के बाद भटनी पुलिस के साथ एसओजी टीम पहुंच गई। एसओजी टीम को देखते ही अजय भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। एएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके ऊपर 25 हजारी रुपये का इनाम भी घोषित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।