virat kohli thinks he is now not strong enough to play test cricket old video resurfaces कोई संन्यास को कहे तो बिना पछतावे के तुरंत ले लूंगा...विराट कोहली ने पुराने इंटरव्यू में कही बात को सच कर दिखाया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़virat kohli thinks he is now not strong enough to play test cricket old video resurfaces

कोई संन्यास को कहे तो बिना पछतावे के तुरंत ले लूंगा...विराट कोहली ने पुराने इंटरव्यू में कही बात को सच कर दिखाया

रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हैं कि अगर उन्हें कल को कोई कहे कि टेस्ट से संन्यास ले लो तो वह बिना पछतावे के ऐसा कर देंगे क्योंकि यह फॉर्मेट बहुत कठिन है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
कोई संन्यास को कहे तो बिना पछतावे के तुरंत ले लूंगा...विराट कोहली ने पुराने इंटरव्यू में कही बात को सच कर दिखाया

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद अब एक और दिग्गज विराट कोहली ने भी संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने पहले ही बीसीसीआई को इस बारे में बता रखा था। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट बहुत कठिन होता है। अगर कोई उनसे संन्यास लेने को कहे तो वह बिना किसी पछतावे के तुरंत ऐसा कर देंगे।

इंटरव्यू में वह कहते दिखते हैं कि अगर उनसे कल को कहा जाए कि टेस्ट से संन्यास ले लो तो वह बिना किसी पछतावे के वैसा कर सकते हैं क्योंकि टेस्ट क्रिकेट बहुत ही कठिन है।

जब यह खबर बाहर आई कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की इच्छा जताई है तो सभी हैरान रह गए थे। फिटनेस में वह किसी भी युवा खिलाड़ी को मात दे सकते हैं। तमाम पूर्व क्रिकेटर, फैंस, एक्सपर्ट तक ये कह रहे कि अभी कोहली में काफी टेस्ट क्रिकेट बचा है। इसके उलट, विराट कोहली को शायद लगा कि अब उनमें वह दमखम नहीं है जो टेस्ट क्रिकेट के लिए होना चाहिए। कम से कम उनका पुराना बयान तो यही संकेत दे रहा।

स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने 2 दिन पहले कोहली के एक इंटरव्यू का हिस्सा पोस्ट किया है। वीडियो में विराट कोहली अपनी जिंदगी में टेस्ट क्रिकेट की अहमियत और इस फॉर्मेट की चुनौतियों के बारे में बात करते दिख रहे हैं। वह कहते हैं, ‘आपको खुद को लेकर ईमानदार होने की जरूरत होती है। मेरा मतलब है कि आप भी जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट कठिन है।’

ये भी पढ़ें:BCCI के संदेश के बाद ही रोहित ने किया रिटायरमेंट का ऐलान; कोहली का फैसला 'निजी'
ये भी पढ़ें:रोहित ने ODI रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं खेलना बंद कर दूंगा, जब…
ये भी पढ़ें:विराट कोहली ने किया टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान, इंस्टा पर लिखा- 269 signing off

स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में वह आगे कहते हैं, ‘अगर आप दुनिया की टॉप टीम में से हैं और पिछले कुछ सालों से संभवतः सर्वश्रेष्ठ टीम हैं, तभी भी आप ऐसी जगह खुद को पा सकते हैं जहां आप संभवतः खुद को नहीं देखना चाहते।’

विराट कोहली यह भी कहते दिख रहे, 'आपको खुद को लेकर वास्तव में पूरी तरह ईमानदार होना चाहिए। क्या आप कठिनाई के लिए तैयार है? क्या आप खेल के तीसरे दिन जब चीजें आपके एकदम खिलाफ हों, आप मुसीबत में हों तब उठना चाहेंगे? क्या आप अपनी टीम के लिए 100 या 150 रन बनाने जाएंगे? आपको पता है कि बहुत मुश्किल होने जा रही है। आपको इसके लिए शायद दो दिन 5, 6 घंटे करने होंगे। क्या आप यह करने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत हैं? अगर आप मुझसे कहें कि आपको कल से इस गेम से बाहर जाना है, मैं बिना किसी पछतावे के ऐसा कर सकता हूं।'

विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 9,230 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं और उनका औसत 46.85 का है। टेस्ट में उनकी सबसे बड़ी पारी 254 रन की रही है जिसमें वह नाबाद रहे थे।

(विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद कॉपी अपडेट की गई है)

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |