अब्दुल रहीमपुर के कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी
लक्सर। बिजली चोरी की शिकायत पर ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने रविवार को खानपुर के अब्दुल रहीमपुर गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान गांव के शमीम प

बिजली चोरी की शिकायत पर ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने रविवार को खानपुर के अब्दुल रहीमपुर गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान गांव के शमीम पुत्र ताहिर हसन, गुल सनोवर पुत्र शमशाद,समीना पत्नी इश्तियाक, सुभान अली पुत्र रमजान अली, शमशीद पुत्र रशीद, ताहिर हसन पुत्र खलीफ, शराफत अली पुत्र हुसैन बक्श, दिलशाद पुत्र याद हुसैन, बिट्टू उर्फ सहदेव पुत्र मान सिंह, नूर आलम पुत्र सफत अली, इनाम अहमद पुत्र लतीफ, मुर्सलीन पुत्र ताहिर हसन व कासिम पुत्र रमजान अली के घरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई। टीम ने सभी 13 लोगों के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
टीम में ऊर्जा निगम के विजिलेंस एई धनंजय कुमार, विकास कुमार, रोबिन सिंह मनौरिया, पुलिस निरीक्षक मारूत शाह, उप निरीक्षक संजीव त्यागी, जेई सपना, अनीता काला, रामकुमार, सन्दीप कुमार, लाईन स्टाफ धर्मवीर, मीटर रीडर आश मोहम्मद शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।