Australian Cricket Legend Bob Cowper Passes Away at 84 First Triple Century in Tests खेल : ऑस्ट्रेलिया में पहला तिहरा शतक जड़ने वाले बॉब नहीं रहे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAustralian Cricket Legend Bob Cowper Passes Away at 84 First Triple Century in Tests

खेल : ऑस्ट्रेलिया में पहला तिहरा शतक जड़ने वाले बॉब नहीं रहे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बॉब काउपर का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक बनाया था। काउपर ने 27 टेस्ट मैचों में 2,061...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
खेल : ऑस्ट्रेलिया में पहला तिहरा शतक जड़ने वाले बॉब नहीं रहे

मेलबर्न, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक जड़ने वाले बॉब काउपर का 84 वर्ष की आयु में अज्ञात बीमारी के कारण निधन हो गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को यह जानकारी दी। सीए ने कहा कि काउपर के परिवार में उनकी पत्नी डेल और बेटियां ओलिविया व सेरा हैं। काउपर ने 1964 से 1968 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने पांच शतकों से 46.84 की औसत से 2,061 रन बनाए हैं। उन्होंने कामचलाऊ ऑफ स्पिन से 36 विकेट भी लिए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को स्ट्रोक लगाने की शानदार क्षमता के साथ संयमित बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता था।

उन्होंने अपनी सबसे यादगार पारी फरवरी 1966 में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। उन्होंने लगभग 12 घंटे की मैराथन पारी में 589 गेंद में 307 रन बनाए थे। यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में पहला और 20वीं सदी का इकलौता तिहरा शतक था। घरेलू मैदान पर काउपर का रिकॉर्ड और भी दमदार था। उन्होंने 75.78 की औसत से रन बनाए थे। वह महान डॉन ब्रैडमैन के बाद घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट औसत वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1968 में खेल को अलविदा कह दिया था। सीए के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने कहा, काउपर के निधन की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक बेहद सम्मानित व्यक्ति थे। बॉब एक शानदार बल्लेबाज थे। उन्हें एमसीजी में तिहरे शतक के साथ-साथ 1960 के दशक की ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया (राज्य) टीमों में उनके मजबूत प्रभाव के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।