Tragic Drowning in Ganga Student and Father Lose Lives फर्रुखाबाद में गंगा नदी में डूबने से छात्र समेत दो की मौत , Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTragic Drowning in Ganga Student and Father Lose Lives

फर्रुखाबाद में गंगा नदी में डूबने से छात्र समेत दो की मौत

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में गंगा नदी में डूबने से एक छात्र और उसके पिता की मौत हो गई। पिता ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गया। गोताखोरों ने दोनों शवों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 12 May 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
फर्रुखाबाद में गंगा नदी में डूबने से छात्र समेत दो की मौत

फर्रुखाबाद। गंगा नदी में डूबने से एक छात्र समेत दो की मौत हो गई। गोताखोरों ने दोनों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। कादरी गेट थाने के अमेठी कोहना गांव निवासी राजीव कुमार अपनी पत्नी सोनम और बेटे कार्तिक व नौ साल के बेटे आशिक के साथ सोमवार की सुबह पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गए थे। बेटा आशिक गहरे पानी में चला गया। इसे बचाने के चक्कर में पिता भी डूबने लगे। पिता तो बचकर बाहर निकल आए पर आशिक गहरे पानी में डूब गया। शोर-शराबे पर गोताखोर बुलाए गए गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आशिक के शव को गंगा नदी से बाहर निकाला।

इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। फतेहगढ़ कोतवाली के नेकपुर चौरासी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मोंटू कटियार अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ सुबह को पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने गया था। यहां वह गहरे पानी में डूब गया और मौत हो गई। गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाला। घटना को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे परिजनों से बातचीत की। मोंटू बी फार्मा का छात्र था और अपने घर का इकलौता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।