Neeraj Karate Classes Host Sotokan Karate Belt Examination 2025 in Awadh Bihar कराटे के 30 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण, सार्टिफिकेट व ट्राफी वितरित, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsNeeraj Karate Classes Host Sotokan Karate Belt Examination 2025 in Awadh Bihar

कराटे के 30 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण, सार्टिफिकेट व ट्राफी वितरित

Muzaffar-nagar News - कराटे के 30 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण, सार्टिफिकेट व ट्राफी वितरित कराटे के 30 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण, सार्टिफिकेट व ट्राफी वितरितकरा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 12 May 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
कराटे के 30 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण, सार्टिफिकेट व ट्राफी वितरित

अवध बिहार में संचालित नीरज कराटे क्लासेस में सोतोकान कराटे बैल्ट टेक्स एग्जामिनेशन 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें जोली रोड से सूर्य देव इंटरनेशनल स्कूल से प्रधानाचार्य शिव कुमार और कराटे कोंच सेंसेई नीरज सैनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैल्ट टेस्ट का शुभारंभ किया। कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कैम्प में लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें येलो बेल्ट में आरव वर्मा, विराट, सारंग, आरव त्यागी, विराज कुमार, आकृति, तेजस त्यागी, गुनीत कौर, लक्ष्य भारद्वाज, अर्णव सैनी, ऑरेंज बेल्ट में हुज्जत अब्बास, युवान, युग, अनमोल सैनी, समर्थ पाल, ग्रीन बेल्ट में चार्वी, परस चौधरी, अक्षत राठौर, सात्विक, ब्ल्यू बेल्ट में विधान, शक्षम गोयल, पर्पल बेल्ट में शुभ बालियान, देव तोमर, ब्राउन 3 मैं निधि राठी, ब्राउन 2 में मनन भारद्वाज आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया, सभी बच्चों को जापान की अद्भुत टैक्निक के साथ-साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया।

प्रधानाचार्य शिव कुमार ने सभी छात्रों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज के समय में अपने बच्चों को अपनी अपनी रूचि के अनुसार स्पोर्ट में भी भेजना चाहिए, जिससे बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत रहकर अपने देश का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर आशा सैनी, श्रीपाल सैनी, राजकुमारी सैनी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।