दवा कारोबारी भाइयों को मारपीट कर किया घायल
Saharanpur News - देवबंद में युवकों ने दवा कारोबारी के स्कूटर से मामूली टक्कर लगने पर मारपीट की। पीड़ित भाइयों ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें घायल...

देवबंद। युवकों ने दवा कारोबारी के स्कूटर से मामूली टक्कर लगने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित भाइयों ने कोतवाली पहुंच आरोपी युवकों कें खिलाफ कार्रवाई को पुलिस गुहार लगाई। मोहल्ला पठानपुरा निवासी अयान ने सोमवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह और उसका चचेरा भाई खैरुल बशर दवा एजेंसी के संचालक हैं। बताया कि दोपहर के समय वह दोनों स्कूटर पर पेमेंट इकट्ठा कर वापस लौट रहे थे। जब वह मोहल्ला लहसवाड़ा में पहुंचे तो रास्ते में खड़े एक युवक को उनके स्कूटर से मामूली टक्कर लग गई। इसको लेकर जहां आरोपी उनके साथ अभद्रता करने लगा।
इतना ही जब उन्होंने विरोध जताया तब आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया। अयान का आरोप है कि उक्त लोग उनसे मेडिकल स्टोर संचालकों से एकत्र किए गए पेमेंट के 40 हजार रुपये की नकदी भी छीनकर ली। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।