बुद्ध पूर्णिमा पर शुकतीर्थ में हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
Muzaffar-nagar News - बुद्ध पूर्णिमा पर शुकतीर्थ में हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान बुद्ध पूर्णिमा पर शुकतीर्थ में हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नानबुद्ध पूर्णिम

तीर्थनगरी शुकतीर्थ में बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित करने के लिए दिल्ली, हरियाणा, के अलावा नोएडा व गाजियाबाद और मुरादाबाद मंडल से काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे। दूरदराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगाजी में डुबकी लगाई तथा विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद भी चढ़ाया। पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर मां गंगा के अंचल में भारी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़े। हर हर गंगे की जयकारे संग श्रद्धालुओं ने गोता लगाया और गंगा घाट पर विराजमान पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ भी कमाया।
गंगा घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने शुकदेव मंदिर, हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, गंगा मंदिर, अखंड धाम, नव ग्रह शनि धाम आदि में पूजा-अर्चना की तथा प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांधा। प्राचीन दंडी आश्रम, श्री महेश्वर आश्रम, महाशक्ति सिद्धपीठ, रामानुज कोट आश्रम, मां पूर्णागिरि सिद्धपीठ, मां पीतांबरा धाम, साकेत धाम, गीता धाम, उदासीन निर्वाण आश्रम, खिचडी वाले बाबा का आश्रम आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नगरी के गंगा घाट व विभिन्न मंदिरों में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, शुकतीर्थ चौकी प्रभारी एसआई रणवीर सिंह, रामप्रकाश कुन्तल, विनीत यादव पुलिस बल के साथ नगरी में घूमते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।