अररिया : कच्चा लीची तोड़ने के विवाद में भाभो ने भैसुर की हसुआ से सर पर प्रहार कर की हत्या
अररिया के चातर पंचायत में एक महिला ने अपने भैसुर की हत्या कर दी। पार्वती देवी ने अपने पति के भाई फुलेश्वर चौहान को हसुआ से मारा। घटना के बाद वह और उनका बेटा अनमोल फरार हो गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज...

अररिया । निज संवाददाता अररिया थाना क्षेत्र की चातर पंचायत के नुनीयारी टोला में हत्या की हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है।जहां एक महिला ने अपने अपने सगे भैसुर की हसुआ से उनके सर पर प्रहार कर हत्या कर दी और फरार हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। घटना रविवार देर शाम की है।यह वारदात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।मृतक 55 वर्षीय फुलेश्वर चौहान के पुत्र अरविंद चौहान के बयान पर पुलिस ने आरोपी महिला पार्वती देवी और उनका पुत्र अनमोल कुमार उर्फ मंगला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है।
घटना के संबंध में मृतक फुलेश्वर चौहान का पुत्र अरविंद चौहान ने बताया कि रविवार की दोपहर घर के पीछे लगे लीची के पेड़ से चाचा अर्जुन चौहान का लड़का और कुछ बच्चों द्वारा कच्चा लीची तोड़कर बर्बाद कर रहा था।लीची तोड़ने से मना करने और आसपास के लोगों को यह बात बताने के बाद उनकी चाची पार्वती देवी और उनका बेटा अनमोल उर्फ मंगला उनके दरवाजे पर आकर झगड़ा करने लगा और गली गलौज करने लगा, हो-हल्ला सुनकर उनके पिता मक्का खेत से दौड़ कर आए और चाची पार्वती देवी और चचेरा भाई मंगला को समझा बूझकर घर भेज दिया।इसके बाद शाम में उनके पिता फुलेश्वर चौहान घर से मक्का खेत जा रहे थे।इसी दौरान शंभु के घर के सामने उनकी चाची पार्वती देवी और चचेरा भाई अनमोल उर्फ मंगला ने उनके पिताजी को रोक कर गाली देने लगी और जान मारने की धमकी देने लगी। पिताजी का हल्ला सुनने के बाद जब वह भी सड़क पर आया तो देखा कि उनकी चाची पार्वती देवी हंसुआ से उनके पिता के सर पर जोर से प्रहार कर दिया,हसुआ के प्रहार से उनके पिता संभल पाते इसी दौरान मंगला ने बांस से उनके सर पर जोरदार प्रहार कर दिया। इससे उनके पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से वे अपने पिता को इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया।इसके बाद शव लेकर घर गये।मृतक के पुत्र ने बताया कि उनकी चाची और उनके पिता के बीच पहले भी बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इसको लेकर पंचायती भी हुई थी। उस वक्त से ही उनकी चाची मामूली बात पर भी उनके से लड़ाई झगड़ा करती रहती थी। हत्या का आरोपी मां-बेटा फरार: हत्या के बाद से ही आरोपी पार्वती देवी और उनका बेटा अनमोल उर्फ मंगला फरार है।इस मामले में नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि मामूली विवाद में फुलेश्वर चौहान की हत्या की बात सामने आई है। मृतक के पुत्र के बयान पर पार्वती देवी व अनमोल कुमार उर्फ मंगला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।दोनों फरार है।गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।