भाई का पता नहीं बताने पर पड़ोसी ने पीटा
नई दिल्ली के पालम इलाके में 27 वर्षीय राकेश कुमार की उसके पड़ोसी ललित और उसके दोस्तों ने पिटाई कर दी। यह घटना तब हुई जब राकेश ने टीटू के बारे में जानकारी देने से इनकार किया। गंभीर रूप से घायल राकेश को...

नई दिल्ली, व.सं.। पालम इलाके में एक शख्स ने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय राकेश कुमार राज नगर पार्ट-2 में किराए के मकान में रहता है। वह पाटोदी, हरियाणा का रहने वाला है। उसकी मौसी का बेटा टीटू भी उसके साथ रहता है। दोनों दिहाड़ी मजदूर हैं। 25 अप्रैल की रात 10 बजे राकेश काम से लौटा, तो पड़ोसी ललित ने उसे रोककर टीटू के बारे में पूछा। पीड़ित ने जानकारी होने से इनकार किया, तो ललित ने साथियों के साथ राकेश की जमकर पिटाई कर दी।
गंभीर रूप से घायल पीड़ित को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित ने 10 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।