Buddha Purnima Promod Kumar Advocates Peace Amidst Tensions with Pakistan बुद्ध के आदर्शों पर चलना वाला देश है हिन्दुस्तान: प्रमोद, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBuddha Purnima Promod Kumar Advocates Peace Amidst Tensions with Pakistan

बुद्ध के आदर्शों पर चलना वाला देश है हिन्दुस्तान: प्रमोद

Muzaffar-nagar News - बुद्ध के आदर्शों पर चलना वाला देश है हिन्दुस्तान: प्रमोद बुद्ध के आदर्शों पर चलना वाला देश है हिन्दुस्तान: प्रमोदबुद्ध के आदर्शों पर चलना वाला देश है

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 12 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
बुद्ध के आदर्शों पर चलना वाला देश है हिन्दुस्तान: प्रमोद

बुद्ध पूर्णिमा पर आंदोलन जन कल्याण के संयोजक और ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने गांव आदमपुर मोचड़ी शिव मंदिर में पीपल के पेड़ के नीचे किसानों व साथियों के साथ भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की। उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रमोद कुमार ने कहा कि हमारा देश बुद्ध के आदर्शों पर चलने वाला है लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की भ्रष्ट और व्यापारी फौज अपनी करतूतों से देश को युद्ध के लिए उकसा रही है। कहा कि जब दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी हो ऐसे में भगवान बुद्ध के आदर्शों से ही मानव कल्याण और दुनिया में शांति कायम की जा सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा देश हमेशा से पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्तों का पक्षधर रहा है लेकिन शांति कभी भी एक तरफा प्रयास और संयम से हासिल नहीं की जा सकती। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुरेश सैनी,मुकुल राणा,जगदीश मास्टर,राज बल सैनी,ध्यान सिंह सैनी,गयान सिंह, सतपाल सैनी, मन्नू सैनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।