ईओ के फर्जी हस्ताक्षर प्रकरण में कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस
Muzaffar-nagar News - नोटशीट पर ईओ के हस्ताक्षर कब और कैसे कराए गए, लिखित में मांगा जवाब ईओ के फर्जी हस्ताक्षर प्रकरण में कर्मचारी को कारण बताओ नोटिसईओ के फर्जी हस्ताक्षर

नगर पालिका ईओ के फर्जी हस्ताक्षर के प्रकरण में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने मुख्य कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी मो. सालिम को कारण बताओ नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने मो. सालिम से पूछा है कि नोटशीट पर ईओ के हस्ताक्षर कब और कैसे कराए गए है। इस संबंध में उन्होंने लिखित में जवाब देने के लिए कहा है। अभी कुछ दिन पूर्व ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के अवकाश पर जाते ही नगर पालिका में उनके फर्जी साइन कर बडा खेल रच दिया गया। पत्रावली के साइड नोट पर ईओ के फर्जर्ी साइन कर दिए गए। जिसके आधार पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने सफाई कर्मचारी रमाकंात की कार्यवाहक सफाई नायक के पद पर नियुक्ति करते हुए आदेश जारी कर दिया।
बाद में फर्जीवाडा सामने आया तो नगर स्वास्थ्य आधिकारी ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को निरस्त कर दिया। इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने कर्मचारी मो. सालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डा. अतुल कुमार ने बताया कि उक्त पत्रावली ईओ के साइन कराकर स्वयं मो. सालिम ने दी है। उस दौरान मो. सालिम ने बताया था कि ईओ ने अवकाश पर जाने से पूर्व पत्रावली के साइड नोट पर साइन किए है। डा. अतुल कुमार ने मो. सालिम को जवाब देने के लिए कहा है कि उन्होंने ईओ के साइन कब और कैसे कराए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।