बुद्ध महापरिनिर्वाण पर पुस्तक का लोकार्पण
कांटी में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शोध पुस्तक ‘महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थल कसिया नहीं मुजफ्फरपुर का कुसी का द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया गया। पुस्तक में 10 लेख हैं जो कांटी कुसी...
कांटी। साहित्य भवन कांटी में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शोध पुस्तक ‘महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थल कसिया नहीं मुजफ्फरपुर का कुसी का द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया गया। साहित्य भवन व कुसी स्थित बुद्ध प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर भगवान बुद्ध को नमन किया। कुसी हरपुर होरिल बुद्ध पोखर पर बुद्ध की महापरिनिर्वाण मुद्रा में प्रतिमा लगाने की घोषणा की गई। पुस्तक के संपादक चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने कहा कि पुस्तक में शोधकर्ताओं के ऐतिहासिक, पुरातात्विक तथ्यों से जुड़े 10 लेख हैं, जो कांटी कुसी को महापरिनिर्वाण स्थल होने के दावे को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में पिनाकी झा, परशुराम सिंह, स्वराजलाल ठाकुर, हर्षवर्धन ठाकुर, नंदकिशोर ठाकुर, रामेश्वर महतो, महेश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।