Ceremony of Purification and Worship at Shree Shantinath Digambar Jain Temple जैन समाज के लोगों ने इन्द्रों की शुद्धि के बाद किया वृक्षारोपण, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCeremony of Purification and Worship at Shree Shantinath Digambar Jain Temple

जैन समाज के लोगों ने इन्द्रों की शुद्धि के बाद किया वृक्षारोपण

Muzaffar-nagar News - सोमवार को श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में माता श्री सुज्ञानमति द्वारा जल शुद्धि, अभिषेक और शांति धारा का आयोजन किया गया। समारोह में अरुण बिहारी द्वारा अभिषेक किया गया। इसके बाद प्रतिमा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 12 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
जैन समाज के लोगों ने इन्द्रों की शुद्धि के बाद किया वृक्षारोपण

श्री 108 सुज्ञानमति माता, दयामति माता, कुमुद मति माता, एवं क्षुलिका अक्षत मति माता के सानिध्य में माता श्री सुज्ञानमति द्वारा सर्वप्रथम जल शुद्धि, अभिषेक और शांति धारा करने वाले सभी इन्द्रों की शुद्धि कराई गई। प्रथम अभिषेक एवं शान्तिधारा अरुण बिहारी के द्वारा कराई गई। मुनीम कालोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार को समाज के लोगों ने अभिषेक किया। इसके बाद प्रतिमा का परिमार्जन हुआ फिर माता श्री का सम्बोधन हुआ। शाम को अशोक जैन के घर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, प्रमोद जैन, नवनीत जैन, दीपक जैन, स्वदेश जैन, अखिलेश जैन, अजय जैन, सुबोध जैन, साधना जैन, रुपाली जैन, प्रणिता जैन, पूरन सागर, विभोर जैन, जितेन्द्र टोनी, संजय जैनआदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।