श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर पर हाईवे लगा भीषण जाम, यात्री परेशान
Amroha News - बुद्ध पूर्णिमा पर बृजघाट में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर भीषण जाम लग गया। गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए प्रयास...

बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की बृजघाट में भीड़ बढ़ी तो नेशनल हाइवे पर भीषण जाम लग गया। जिसके चलते लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीना छूट गया। सोमवार की सुबह तड़के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर यातायात सुचारू था लेकिन दिन निकलते ही बृजघाट गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई। जिसके बाद हाइवे पर जाम के हालात बन गए। दोनों जनपदों की सीमाओं की पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुट गई। बृजघाट चौकी के निकट से बने यू-टर्न को बंद करा दिया गया।
जिसके बाद वाहन सवार लोगों ने मोहम्मदाबाद के निकट बने यू-टर्न से वापस लौटना शुरू कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।