Yogi Adityanath Inaugurates Urban Facilitation Center and Senior Citizen Day Care Center in Gorakhpur घर के निकट मिलेगी नागरिक सुविधा, बुजुर्गो को अकेलेपन से मुक्ति, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYogi Adityanath Inaugurates Urban Facilitation Center and Senior Citizen Day Care Center in Gorakhpur

घर के निकट मिलेगी नागरिक सुविधा, बुजुर्गो को अकेलेपन से मुक्ति

Gorakhpur News - गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महानगर को दो महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 12 May 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
घर के निकट मिलेगी नागरिक सुविधा, बुजुर्गो को अकेलेपन से मुक्ति

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महानगर को दो महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण दिया। उन्होंने नागरिक सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली अत्याधुनिक अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर (नगरीय सेवा केंद्र) और गोरखपुर का पहला सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का लोकार्पण किया। लोकार्पण के पूर्व उन्होंने दोनों ही केंद्रों का निरीक्षण कर वहां किए गए निर्माण एवं उपलब्ध कराए गए संसाधन का निरीक्षण कर कुछ जरूरी सुझाव भी दिए। सिविल लाइंस क्षेत्र में गोरखपुर क्लब के सामने बने तीन मंजिला अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण 11.72 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। भूतल, प्रथम और द्वितीय तल आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिनमें उन्नत अग्निशमन प्रणाली, कैफेटेरिया, लिफ्ट और पूर्ण एयर कंडीशनिंग शामिल हैं।

इस केंद्र में गोरखपुर नगर निगम के जोन-3 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के निवासियों के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में कार्य करेगी। यहां संपत्ति कर मूल्यांकन और भुगतान, सीवरेज सेवाएं, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, सड़क निर्माण व मरम्मत, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह केंद्र नागरिकों को जल कर, सीवर कर और अन्य करों के भुगतान के लिए सुविधाजनक और सुव्यवस्थित मंच उपलब्ध कराएगा। डिजिटल इंटरफेस और सूचना काउंटर नागरिकों के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे। लोकार्पण समारोह में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य अभियंता संजय चौहान के साथ निर्माण एजेंसी सीएण्डडीएस के मुख्य महाप्रबंधक प्रदीप कुमार चौरसिया, प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक कुमार गुप्ता, स्थानिक अभियंता संदीप कुमार गुप्ता, ठेकेदार फर्म मेसर्स आइडियाज कंस्ट्रक्शन के सत्याशु द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। महानगर का पहला सिटीजन डे केयर सेंटर भी लोकार्पित 02.50 करोड़ रुपये की लागत से राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बने सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया। यह विशेष सुविधा उन बुजुर्गों के लिए तैयार की गई है जो अकेले रहते हैं। सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अनेक सुविधाएं प्रदान करेगा, जिनमें योग हॉल, इनडोर गेम्स, पुस्तकालय, कैफेटेरिया, नियमित स्वास्थ्य जांच, चिकित्सक परामर्श, फिजियोथेरेपी, जिम और आध्यात्मिक पुस्तकों का संग्रह शामिल है। यहां नियमित रूप से योग सत्रों का आयोजन किया है जिससे बुजुर्ग शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सक्रिय बने रहें। अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट वृद्धजनों को शारीरिक समस्याओं में सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही, परामर्श काउंटर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।