शीशमहल तो रामगढ़ताल के किनारे है, सीएम योगी ने फिर ली रविकिशन की चुटकी; लगे ठहाके
सीएम योगी ने कहा कि सांसद जी ऊपर आए तो उन्होंने कहा कि इस फैसिलिटी सेंटर को मैं अपना कार्यालय बना देता तो मैंने कहा कि यदि आप इसको अपना कार्यालय बनाते तो आपको शीशमहल फिर पार्षदों को देना पड़ता।’ सीएम योगी ने गोरखपुर में बने अत्याधुनिक अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर और सीनियर डे केयर सेंटर का लोकार्पण किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर के सांसद रविकिशन जब कहीं एक साथ होते हैं तो हंसी-ठहाके लगते ही हैं। सोमवार को एक बार फिर गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने सांसद रविकिशन की चुटकी ली जिस पर पंडाल में लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। खुद रविकिशन भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। सीएम योगी ने रविकिशन के घर को इशारों-इशारों में शीशमहल कहा। उन्होंने कहा-‘गार्बेज प्लांट के उद्घाटन के समय सांसद जी आ नहीं पाए थे। आज वे आए तो आते ही उनकी नजर बिल्डिंग पर पड़ी और उन्होंने पूछा कि ये शीशमहल किसका है? तब मैंने कहा कि ये शीशमहल नहीं है। ये अर्बन फैसिलिटी सेंटर है। शीशमहल तो रामगढ़ताल के किनारे (इशारा रविकिशन के आवास की ओर) है।’
सीएम योगी ने आगे कहा कि सांसद जी (रविकिशन) ऊपर आए तो उन्होंने कहा कि इस फैसिलिटी सेंटर को मैं अपना कार्यालय बना देता तो मैंने कहा कि यदि आप इसको अपना कार्यालय बनाते तो आपको शीशमहल फिर पार्षदों को देना पड़ता।’ बता दें कि सीएम योगी ने सोमवार को गोरखपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में बने अत्याधुनिक अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर और सीनियर डे केयर सेंटर का लोकार्पण किया। इन दोनों परियोजनाओं की कुल लागत 14.22 करोड़ रुपये है। लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को सिर्फ सामान्य नागरिक के तौर पर नहीं देखा जाता है बल्कि जनता जनार्दन कहकर संबोधित किया जाता है। हमें लोकतंत्र की इसी भावना को अंगीकार कर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की पहली शर्त है संवाद। संवाद के माध्यम से ही समस्याओं का निराकरण कर कारोबारी सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) और जीवन सुगमता (ईज ऑफ लिविंग) के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। हम जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं दे सकें, कॉमनमैन (आमजन) की अधिक से अधिक सुनवाई कर सकें, यही लोकतंत्र की सफलता का मूल है।
देश की समृद्धि हम सबके जीवन का ध्येय होना चाहिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में भारत विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के अमृत वर्ष में इसने 200 वर्षों तक शासन करने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का गौरव हासिल किया था और अब यह जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। सीएम योगी ने कहा कि देश की समृद्धि हम सबके जीवन का ध्येय होना चाहिए। इसी भाव से उत्तर प्रदेश ने विगत आठ वर्षों से पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नगरीकरण के विस्तार का अभियान प्रारंभ किया है।
पूर्वी यूपी के पांच करोड़ लोगों के जीवन का प्रमुख केंद्र है गोरखपुर
सीएम योगी ने कहा कि पहले गोरखपुर की स्थिति एक नगर पंचायत जैसी रही होगी। विकास यात्रा में अब नगर निगम के स्वरूप में इसकी गिनती प्रदेश के बड़े महानगरों में होती है। रोड, रेल, एयर कनेक्टिविटी, पर्यटन विकास, सफाई-स्वच्छता, वंचितों के लिए बेहतरीन सुविधाओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश के पांच करोड़ लोगों के लिए शिक्षा, चिकित्सा, कारोबार और रोजगार का केंद्र है।
सुविधा से बढ़ेगी कारोबारी सुगमता और जीवन सुगमता
मुख्यमंत्री ने सिविल लाइंस में बने अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर और सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर के लिए नगर निगम की तारीफ करते हुए कहा कि जब लोगों को नई सुविधाओं से आच्छादित करते हैं तो व्यपारियों के लिए कारोबारी सुगमता और आमजन के लिए जीवन सुगमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर से सोलह वार्डों के लोगों को एक ही स्थान पर नगर निगम की सभी जरूरी सुविधाएं मिल जाएंगी तो सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर में बुजुर्गों को स्वास्थ्य, अध्ययन और मनोरंजन की भरपूर सहूलियत मिल जाएगी।
बदलते गोरखपुर से जोड़ना होगा आमजन को
सीएम योगी ने कहा कि आज गोरखपुर बदल रहा है। बदलते गोरखपुर से आमजन को जोड़ना होगा। कोई भी बदलाव तभी सफल होता है जब आमजन उसे आंदोलन के रूप में लेता है। सुविधा कुछ लोगों तक सीमित रहने पर वह सफल नहीं होगी। कहा कि नई व्यवस्था से जब आमजन जुड़ेगा तभी स्मार्ट सिटी की मंशा पूरी हो पाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बेहतर सफाई की स्थिति को बनाए रखने के लिए मोहल्ला सफाई समितियां बनाने, सड़क को आवागमन के लिए सुगम बनाने हेतु वेंडिंग जोन बनाने, दिन में स्ट्रीट लाइट न जलने देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसमें नागरिकों को भी अपना दायित्व निभाना होगा।
बरसात में जलजमाव न हो, नगर निगम अभी से करे तैयारी
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने नगर निगम को मानसून से पहले आगाह भी किया। कहा कि बरसात में कहीं भी जलजमाव न होने पाए, इसके लिए नगर निगम अभी से तैयारी शुरू कर दे। सभी नाले-नालियों की सफाई और सिल्ट का निस्तारण समय रहते कर लिया जाए। प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व की तुलना में नगर में जलनिकासी की व्यवस्था मजबूत हुई है। अब यह शहर जलमग्न होने के लिए जलनिकासी के लिए जाना जाता है। गोड़धोइया नाला परियोजना पूर्ण होते ही जलनिकासी की व्यवस्था और सुदृढ़ हो जाएगी। यह परियोजना टूरिज्म स्पॉट भी बनेगी। इस अवसर पर सीएम ने कर संग्रह में नगर निगम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सहायक नगर आयुक्त सहित कई कार्मिकों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित भी किया।
समारोह में रविकिशन ने कही ये बात
लोकार्पण समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि सीएम योगी के विजन से आज गोरखपुर विकास की नई आभा के साथ चमक रहा है। बुजुर्गों के लिए एक नगर निगम को शानदार डे केयर सेंटर बनाने की प्रेरणा देकर उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों का दिल जीत लिया है। सांसद ने कहा कि सीएम के मार्गदर्शन में बना अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट का अद्भुत संगम है।