अबैध गाजा संग युवक धराया,पुलिस ने भेजा जेल
Mirzapur News - राजगढ़ के ब्लाक तिराहा के पास एक युवक को अवैध गाजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने युवक को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका, जिसके पास से एक किलो गाजा बरामद हुआ। युवक सोनभद्र जनपद का निवासी है और...

राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र ब्लाक तिराहा के पास से रविवार को अवैध गाजा संग एक युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि रविवार की सुबह युवक हाथ में एक थैला लेकर पैदल जा रहा था। तभी ब्लाक तिराहे के पास खड़ी पुलिस को देख कर इधर-उधर दुकान में छुपने का प्रयास करने लगा। युवक की क्रिया कलाप देख शक होने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थैले की तलासी ली। तो थैले में लगभग एक किलो अवैध गाजा बरामद किया। पुलिस युवक को गाजा सहित राजगढ़ थाना ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सोनभद्र जनपद के खैराही गांव का रहने वाला है, उसका नाम राहुल है।
थैले में गाजा लेकर पैदल बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस को देखते ही पकड़े जाने के डर से छुप रहा था। राहुल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।