Bike Stunt Ends Tragically Young Rider Dies in Accident बाइक राइडर की सड़क किनारे रखे ईंट से टकराने से मौत, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsBike Stunt Ends Tragically Young Rider Dies in Accident

बाइक राइडर की सड़क किनारे रखे ईंट से टकराने से मौत

सरायकेला में एक बाइक राइडर की सड़क किनारे रखी ईंट से टकराने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कालागुजू गांव निवासी कालिदास महतो के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष थी। वह स्टंट करते हुए आ रहा था जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाMon, 12 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
बाइक राइडर की सड़क किनारे रखे ईंट से टकराने से मौत

सरायकेला।सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- कालाडूंगरी मार्ग पर बड़ा कांकड़ा के समीप स्टंट कर रहे बाइक राइडर की सड़क किनारे रखे ईंट से टकराने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सरायकेला थाना अंतर्गत कालागुजू गांव निवासी कालिदास महतो के रूप में हुई है। मृतक की उम्र करीब 22 वर्ष के आस पास है। घटना के बाद सड़क किनारे गिरे कालिदास महतो को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। बताया कि कालिदास महतो किसी काम से कालाडूंगरी की ओर गया था।

वापसी के दौरान वह बाइक से स्टंट करते हुए आ रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक बाइक को सड़क ने रगड़ते हुए चिंगारी निकाल रहा था। बड़ा कांकड़ा गांव के समीप की टर्निंग पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खेत में रखी ईंट से जाकर टकरा गई। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।