Voting Program for Children s Parliament Held at Shanti Devi Saraswati Vidya Mandir चाकुलिया: शिशु भारती के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए भैया और बहनों ने किया मतदान, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsVoting Program for Children s Parliament Held at Shanti Devi Saraswati Vidya Mandir

चाकुलिया: शिशु भारती के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए भैया और बहनों ने किया मतदान

चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल संसद के चुनाव हेतु मतदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने मतदान की शुरुआत की। कक्षा तृतीय से दशम तक के छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 12 May 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: शिशु भारती के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए भैया और बहनों ने किया मतदान

चाकुलिया: चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को बाल संसद के चुनाव हेतु मतदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने पहले मत देकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात कक्षा तृतीय से दशम तक के भैया बहनों ने शिशु भारती के अध्यक्ष एवं सचिव पद हेतु मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। सभी भैया बहनों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वैलेट पेपर पर अपना मत दिया। मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेकर सभी भैया बहन काफी उत्साहित नजर आए।कार्यक्रम की प्रासंगिकता के संदर्भ में प्रधानाचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भैया बहनों में लोकतांत्रिक व्यवस्था से परिचय कराना था।

मतदान के पश्चात मत पेटियों को सील कर दिया गया। मतगणना आगामी दिनांक 13 मार्च को संपन्न होगी एवं निर्वाचित शिशु भारती के पदाधिकारी का शपथ ग्रहण भी कराया जाएगा। आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अहिंसा के पुजारी भगवान बुद्ध की जयंती भी मनाई गई । बालसभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा महात्मा बुद्ध ने नेपाल के शाक्य वंश राज परिवार में राजा शुद्धोधन के घर में 563 ई० पूर्व जन्म लिया था। 29 वर्ष की अवस्था में उन्होंने जीवन मरण के रहस्य को जानने के लिए घर का त्याग किया और बोध गया स्थित बोधि वृक्ष के नीचे उन्होंने वर्षों तक तपस्या कर 35 वर्ष की आयु में ज्ञान प्राप्त कर बौद्ध धर्म की स्थापना की एवं सिद्धार्थ से भगवान बुद्ध बन गए ।जिन्होंने विश्व को अहिंसा का संदेश दिया।आज पूरे विश्व में उनके अनुयायी उन्हें ईश्वर का अवतार मानकर उनकी पूजा करते हैं एवं उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हैं। इस अवसर पर आचार्य हरिपद महतो, मनोज महतो, विकास महतो, दिलीप महतो, विप्लव कुमार ,गौर हरि दास, तापस बेरा, सुजित माती ,पिंकी घोष , नमिता राउत, मनीषा महतो, सावित्री महतो, वंदना दास ,लक्ष्मी सिंह आनंदित करुणामय सहित विद्यालय के सैकड़ों भैया वहां उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।