दिल्ली में बारापुला फेज-3 का काम कब तक होगा पूरा? PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताई डेडलाइन
दिल्ली केपीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज कहा कि सरकार इस साल दिसंबर तक बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर प्रोजेक्ट को पूरा करने का प्रयास करेगी। बारापुला फेज-3 प्रोजेक्ट 2015 से निर्माणाधीन है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में काम में प्रगति हुई है।

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को कहा कि सरकार इस साल दिसंबर तक बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर प्रोजेक्ट को पूरा करने का प्रयास करेगी। बारापुला चरण-तीन परियोजना 2015 से निर्माणाधीन है। प्रोजेक्ट साइट का दौरा करने पहुंचे प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में काम में प्रगति हुई है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इस साल दिसंबर तक इस फ्लाईओवर को शुरू करना है। यह एक बहुत बड़ी परियोजना है और पहले की सरकार ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इससे परियोजना की लागत में वृद्धि हुई और काम में भी देरी हुई।’’
बारापुला चरण-तीन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद मयूर विहार-1 (पूर्वी दिल्ली) और एम्स (दक्षिण-दिल्ली) के बीच सफर सुगम हो जाएगा। नया फ्लाईओवर सराय काले खां में मौजूदा बारापुला फ्लाईओवर से जुड़ेगा।
प्रोजेक्ट का 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, लेकिन वन विभाग से मंजूरी नहीं मिलने के कारण फ्लाईओवर के शेष हिस्से के काम में देरी हो रही है। लगभग 200 पेड़ों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की जरूरत है। इस प्रोजेक्ट को 2017 में पूरा किया जाना था, लेकिन विभिन्न वजहों से इसमें देरी होती चली गई।
प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘‘हम निर्माण स्थल से पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए लंबित मंजूरी के मामले पर विचार कर रहे हैं। हमें जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी और प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा। पहले की सरकार ने ठेकेदार को भुगतान नहीं किया। पेड़ काटने की अनुमति के संबंध में भी पहले की सरकार ने ज्यादा काम नहीं किया, इसलिए परियोजना में देरी हुई।’’