Congress Meeting in Chaibasa Strengthening Organizational Structure in P Singhbhum District संगठन सृजन के माध्यम से कांग्रेस को और मजबूत बनाने को लेकर हुई बैठक, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsCongress Meeting in Chaibasa Strengthening Organizational Structure in P Singhbhum District

संगठन सृजन के माध्यम से कांग्रेस को और मजबूत बनाने को लेकर हुई बैठक

चाईबासा में कांग्रेस भवन में रविवार को प्रखंड और नगर में संगठन सृजन के लिए बैठक हुई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में, डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू और विधायक सोनाराम सिंकु ने संगठन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 11 May 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
संगठन सृजन के माध्यम से कांग्रेस को और मजबूत बनाने को लेकर हुई बैठक

चाईबासा। कांग्रेस भवन चाईबासा में रविवार को प०सिंहभूम जिला में प्रखंड तथा नगर में कांग्रेस संगठन सृजन के निमित बैठक किया गया। बैठक में प्रखंड-नगर अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे। अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने की। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जिला पर्यवेक्षक डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू तथा जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु उपस्थित थे। डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि यह संगठन सृजन का उद्देश्य पार्टी को संगठनात्मक रूप से और मजबूत बनाना है। जिला से लेकर प्रखंड-नगर एवं पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन को गतिशील बनाना है।

इसके लिए सभी कांग्रेसियों को प्रयास करने की जरूरत है। कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर लागू करना है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को भी संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ऐसे लोग कांग्रेस की नीतियों एवं सिद्धांतों को आमजन के बीच कांग्रेस पहुंचने का काम करेंगे। संगठन सृजन के माध्यम से प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सोनाराम सिंकु ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देश को धरातल पर उतारना है। संगठन सृजन के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाना है। इसमें प्रखंड-नगर अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक को अतिरिक्त जिम्मेवारी दी जा रही है। ऐसे लोग गांवों-शहरों में जाकर बैठक कर कमेटी का गठन करेंगे। इसमें अधिक से अधिक कांग्रेसियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।चंद्रशेखर दास ने कांग्रेस संगठन की और अधिक मजबूती पर बल दिया। बूथ स्तर पर संगठन को अधिक मजबूत करने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए सुझाव दिया । बैठक का संचालन कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय और धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव जाम्बी कुदादा ने किया। बैठक में प्रखंड पर्यवेक्षक अशोक बारिक,कैरा बिरुवा , जाम्बी कुदादा, लियोनार्ड बोदरा ,नगर अध्यक्ष मो.सलीम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , ललित दोराईबुरु , सोनाराम कोड़ाह , सीताराम गोप , राहुल पुरती , सिकुर गोप , विकास बिरुवा ,भारत जोड़ो यात्री आनंद सिंकु , कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पुरेन्द्र हेम्ब्रम , प्रवक्ता त्रिशानु राय , नगर महासचिव प्रेम निषाद , मो.शहजादा , मो. वजीर , वरीय कांग्रेसी राम सिंह सावैयां , जितेन कुमार , सुशील दास , राकेश सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।