ठेकेदार पर रुपये लेकर काम न करने का आरोप
रुड़की,संवाददाता। एक महिला ने ठेकेदार पर रुपये लेकर काम न करने का आरोप लगाया है। सिविल लाइंस कोतवाली में महिला ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर

एक महिला ने ठेकेदार पर रुपये लेकर काम न करने का आरोप लगाया है। सिविल लाइंस कोतवाली में महिला ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम अरोरा कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसने ठेकेदार को एक हजार वर्ग फुट के प्लाट में मकान बनाने का ठेका दिया था। ठेकेदार को अभी तक करीब 9 लाख रुपये दे चुके हैं। बावजूद अभी तक मकान में सिर्फ 60 प्रतिशत काम किया गया है। आरोप है कि ठेकेदार काम छोड़कर भाग गया है।
जब उससे काम के लिए कहा गया तो ठेकेदार ने काम करने से इनकार कर दिया है। दूसरे ठेकेदार से काम करवाने पर जान से मारने की धमकी दी है। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।