कालिंदीपुरम के एक हजार घरों की जलापूर्ति ठप
Prayagraj News - प्रयागराज के कालिंदीपुरम में एक हजार घरों को सुबह से रात तक पानी नहीं मिला। क्षेत्र में दो नलकूप खराब होने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। नलकूपों की मरम्मत देर रात तक नहीं हो पाई, जिससे लोग पानी खरीदने...

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कालिंदीपुरम के एक हजार घरों की टोटियां सुबह से रात तक सूखी रहीं। क्षेत्र के दो नलकूप एक साथ खराब होने से पेयजल का विकराल संकट हो गया। देर रात तक दोनों नलकूप की मरम्मत नहीं होने से क्षेत्र के बड़े हिस्से में अफरा-तफरी मची रही। संकट की चपेट में आए क्षेत्र में टैंकर नहीं पहुंचने से लोगों को पीने और अन्य काम के लिए पानी खरीदने को मजबूर हुए। सैकड़ों घरों के लोगों ने आसपास सबमर्सिबल वाले मकानों से पानी लिया। नलकूपों से सप्लाई बंद होने पर आसपास के इलाकों में प्रेशर कम रहा। कई घरों में तो छोटी मोटर से ऊपरी तल पर पानी नहीं चढ़ा।
लोग सुबह से रात तक टैंकर की बाट जोहते रहे। नगर निगम कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दो नलकूप एक साथ खराब हुए। एक नलकूप की शाम को मरम्मत शुरू हुई। घंटों कोशिश के बाद भी देर रात तक नलकूप चालू नहीं हो पाया। जलकल के कर्मचारी देर रात फिर नलकूप में काम शुरू करेंगे। दूसरे नलकूप का काम शुरू नहीं हो पाया है। एक नलकूप सुबह तक चालू भी होता है तो सैकड़ों घरों में रविवार को भी पानी की किल्लत रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।