Closure of Unrecognized Schools in Khesraha Education Officer Takes Action बीईओ ने बिना मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों को कराया बंद, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsClosure of Unrecognized Schools in Khesraha Education Officer Takes Action

बीईओ ने बिना मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों को कराया बंद

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के खेसरहा क्षेत्र में बीईओ नीरज कुमार सिंह ने बिना मान्यता के चल रहे गौतम बुद्ध एकेडमी और श्रीराम ग्लोबल एकेडमी को बंद करा दिया है। दोनों विद्यालयों में क्रमशः 35 और 45 छात्र नामांकित थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 11 May 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
बीईओ ने बिना मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों को कराया बंद

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। खेसरहा क्षेत्र के में बिना मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों को बीईओ नीरज कुमार सिंह ने बंद करा दिया है। बीईओ की इस कार्रवाई से बिना मान्यता के संचालित स्कूलों के संचालकों में हड़कंप मच गया है। बीईओ ने खेसरहा क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित गौतम बुद्ध एकेडमी एवं श्रीराम ग्लोबल एकेडमी की जांच की और मान्यता न होने के कारण दोनों विद्यालयों को बंद करा दिया। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय गौतम बुद्ध एकेडमी कक्षा पांच तक संचालित था जिसमें कुल 35 छात्र नामांकित थे। इसी प्रकार श्रीराम ग्लोबल एकेडमी भी कक्षा पांच तक ही संचालित था और इसमें कुल 45 छात्र नामांकित थे।

दोनों विद्यालयों को बंद कराते हुए उन्होंने विद्यालयों के जिम्मेदारों को सभी बच्चों का नामांकन परिषदीय या शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कराने का निर्देश दिया। बीईओ ने बताया कि बीएसए के निर्देश पर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।