यूपी के इस शहर में सेना के सम्मान को आगे आए व्यापारी, सैनिकों के परिवार को सामान पर देंगे छूट
वर्तमान में सेना में कार्यरत सैनिकों के परिवार वालों के लिए 25% और उसी साल्ट की दवा अन्य कम्पनी की लेने पर 50% की छूट, किराना वाले 10% और होटल वाले सैनिकों के परिवार को 50% छूट देंगे। गैस सिलेंडर भरवाने पर भारत पेट्रोलियम केआरके एंटरप्राइजेज किला पर प्रति सिलेंडर 25 रुपये की छूट दी जाएगी।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सेना के जवान अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी जान दांव पर लगाए हुए हैं। उनकी वजह से ही हर देशवासी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। इस स्थिति को देखते हुए बरेली में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने सैनिकों के परिजनों को सामानों की खरीद पर छूट देने का निर्णय लिया है। इस छूट में किराना, दवा से लेकर सभी जरूरी घरेलू उत्पाद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का भी फर्ज बनता है कि वह अपने सैनिकों के परिवारों को उनके शौर्य के लिए उत्साहित करें। उन्होंने दवा विक्रेताओं से आह्वान किया कि वह वर्तमान में सेना में कार्यरत सैनिकों के परिवार वालों के लिए 25% और उसी साल्ट की दवा अन्य कम्पनी की लेने पर 50% की छूट, किराना वाले 10% तथा होटल वाले सैनिकों के परिवार को 50% छूट देंगे। गैस सिलेंडर भरवाने पर भारत पेट्रोलियम केआरके एंटरप्राइजेज किला पर प्रति सिलेंडर 25 रुपये की छूट दी जाएगी।
व्यापारियों ने सभी से अपील की है कि वे आपूर्ति संबंधित कृत्रिम कमी की किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि बाजार में किसी भी सामान की कमी नहीं है। लोग बेवजह किसी की बातों में आकर खाद्य सामग्री आदि का भंडारण न करें।
युवा महानगर महामंत्री ईशन गुप्ता ने कहा की व्यापार मंडल के युवा साथी ब्लड कैंप लगाकर सैनिकों के लिए शीघ्र ही रक्तदान करेंगे। बैठक में रेडीमेड वस्त्र व्यापार से दर्शन लाल भाटिया, किशोर केमिस्ट ग्रुप से दुर्गेश खटवानी, राकेश नरूला, मुकेश खटवानी, ,सुनील शर्मा, किराना कमेटी से त्रिलोकी नाथ गुप्ता, केमिस्ट एसोसिएशन से मुनीष प्रजापति, विजय श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
इन दुकानों पर की गई छूट की घोषणा
जिन दुकानों पर प्रारंभिक तौर पर छूट की घोषणा की गई है, उसमें प्रमुख रूप से दवा दुकानों में किशोर मेडिकल के नाम से शहर के सभी स्टोर, तुषार ट्रेडर्स दुआ मार्केट शास्त्री मार्केट, गौरव मेडिकेयर आईवीआरआई रोड, हरमिलाप मेडिकल हॉल राम जानकी मंदिर, समर फार्मेसी कोहाडापीर, बास एंड संस सिविल लाइंस, बॉस एंड संस सुरेश शर्मा नगर, महागौरी मेडिकल स्टोर महानगर, भूषण मेडिकल स्टोर शील चौराहा राजेंद्र नगर, श्री बालाजी ड्रग हाउस पवन विहार, रस्तोगी मेडिकल स्टोर मॉडल टाउन, शिवम मेडिकल स्टोर पीलीभीत बायपास, स्पाइन सेंटर के पास, रिलायंस मेडिकल स्टोर सिविल लाइंस, तान्या मेडिकल स्टोर प्रेम नगर, मां भगवती मेडिकल स्टोर सुभाष नगर बदायूं रोड, मनीष मेडिकल हॉल एक्सटेंशन डोहरा रोड, जनता मेडिकल हॉल नैनीताल रोड कुतुबखाना, जनता मेडिकल हॉल शील चौराहा राजेंद्र नगर, जनता मेडिकल हॉल सुरेश शर्मा नगर, जनता मेडिकल हॉल मिनी बायपास हैं। किराना व दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिए साहिब राम पंजाबी मार्केट, हजारा किराना श्यामगंज, सिमरन डेली नीड्स कैंट, बिशन लाल चतुर किशोर श्यामगंज होटल के खाने व ठहरने पर 50 प्रतिशत की छूट, होटल मिड टाउन डीडी पुरम, होटल गाला गैलेक्सी राजेंद्र नगर, न्यू खालसा होटल पंजाबी मार्केट स्टेशन बरेली।