Crackdown on Illegal Wheat Purchase ADM and Team Conduct Raids in Basti मंडी से लेकर तहसील तक छापेमारी, आढ़तियों पर कार्रवाई, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCrackdown on Illegal Wheat Purchase ADM and Team Conduct Raids in Basti

मंडी से लेकर तहसील तक छापेमारी, आढ़तियों पर कार्रवाई

Basti News - बस्ती में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान और एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक की टीम ने मंडी समिति परिसर में गेहूं खरीद में आ रही समस्याओं के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी में खामियां मिलने पर अधिकारियों की क्लास लगाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 11 May 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
मंडी से लेकर तहसील तक छापेमारी, आढ़तियों पर कार्रवाई

बस्ती। लक्ष्य के अनुसार खरीद नहीं होने पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक की टीम ने मंडी समिति परिसर में छापेमारी की। लगभग छह घंटे तक चली छापेमारी के दौरान गेहूं खरीद में आ रही समस्याओं को चिह्नित किया गया। खामियां मिलने पर एडीएम ने मौके पर संबंधित की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि अधिकारी और खरीद केंद्र प्रभारी गेहूं खरीद के लिए अपेक्षित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से गेहूं खरीद करने वाले आढ़तियों के विरूद्ध कार्रवाई करें और जुर्माना लगाए। एडीएम ने कार्रवाई करते हुए मंडी सहायक और मंडी इंस्पेक्टर के साथ खराब खरीद वाले केंद्र प्रभारियों और एसएमआई का वेतन रोका।

उन्होंने कहा कि मंडी के कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए शासन को संदर्भित कर दिया जाएगा। सल्टौआ संवाद के अनुसार एसडीएम भानपुर रश्मि यादव, नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव, मंडी इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी और विपणन निरीक्षक ने भानपुर तहसील क्षेत्र के कोइलसा स्थित दीपक ट्रेडर्स के गोदाम पर छापेमारी की। गोदाम मालिक दिलीप जायसवाल से स्टाक रजिस्टर मांगा। स्टाक में 604 कुंटल गेंहू दिखाया गया। मौके पर 30 कुंतल गेहूं अधिक पाया गया। यहां पर दो बोरा महुआ भी मिला। जिसका विवरण स्टाक रजिस्टर पर दर्ज नहीं है। एसडीएम ने गोदाम मालिक से गेहूं खरीद के लिए रसीद मांगा तो वह नहीं दे पाए। इसके चलते उन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने का निर्देश रश्मि यादव ने दिया। इस टीम ने सल्टौआ ब्लॉक के अमरौली शुमाली टोला करीमनगर स्थित एग्रो केंद्र को देखा। यहां पर गोदाम में रखा 200 कुंतल गेहूं व 70 कुंतल धान स्टाक रजिस्टर में दर्शया गया। यहां पर 100 कुंतल गेहूं अलग डंप किया गया था। एसडीएम रश्मि यादव ने बताया कि अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि गोदाम मालिक दोनों जगह से लगातार अवैध रूप से गेहूं खरीद कर एक कंपनी सहित अन्य प्रदेश में गेहूं भेज रहे हैं, इस पर कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।