बैठक में अनुपस्थित होने पर 30 स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोका
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के खुनियांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. पुलसत्य यादव ने 30 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। ये कर्मचारी स्वास्थ्य योजनाओं में खराब प्रदर्शन के कारण अनुपस्थित रहे थे। अधीक्षक...

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त रुख अपनाते हुए खुनियांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. पुलसत्य यादव ने 30 कर्मियों का वेतन रोक दिया है। इन कर्मचारियों में एक एएनएम, एक संगिनी और 28 आशा शामिल हैं। अधीक्षक ने यह कार्रवाई शनिवार को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण की। स्वास्थ्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी और संस्थागत प्रसव जैसे कार्यों में खराब प्रदर्शन को लेकर इन कर्मियों को समीक्षा बैठक में बुलाया गया था। इससे पहले भी सभी को चेतावनी दी गई थी कि यदि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बावजूद इसके, कर्मी बैठक में शामिल नहीं हुए, इससे नाराज होकर अधीक्षक ने वेतन पर रोक लगाने का निर्णय लिया। जिन कर्मियों का वेतन रोका गया है उनमें एएनएम पूजा देवी, संगिनी सत्यावती, आशा कार्यकर्ता सुनीता, प्रियंका, केतकी, रिंका, शीतल, पुष्पा, रेखा, बिंद्रावती, आरती, गैसमती, सुषमा, अकाली, शोभा, मीना, नैना, सीमा, धर्मावती, राधिका, बिंदु, अर्चना, सुशीला, विनीता, सुभावती, रीता, जनक नंदनी, मैना और श्यामवती शामिल हैं। डॉ. यादव ने कहा कि इन सभी को पहले भी चेताया गया था। अगर अब भी सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई और कठोर होगी। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।