Parishadiya Schools to Introduce Parent Help Desks for Better Communication and Support परिषदीय स्कूलों में हेल्प डेस्क पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsParishadiya Schools to Introduce Parent Help Desks for Better Communication and Support

परिषदीय स्कूलों में हेल्प डेस्क पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत

Bagpat News - - निजी स्कूलों की तर्ज पर शुरू होगी व्यवस्थापरिषदीय स्कूलों में हेल्प डेस्क पर दर्ज करा सकेंगे शिकायतपरिषदीय स्कूलों में हेल्प डेस्क पर दर्ज करा सके

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 11 May 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
परिषदीय स्कूलों में हेल्प डेस्क पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत

निजी कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों में भी अब अभिभावक हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। इसमें अभिभावकों को स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी, साथ ही बच्चों की शैक्षिक प्रगति के बारे में भी बताया जाएगा। अभिभावक हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। जुलाई तक हेल्प डेस्क स्कूलों में सक्रिय करने की तैयारी की जा रही है। जिले के 532 परिषदीय स्कूलों में बेहतर माहौल के साथ-साथ बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराए जाने की दिशा में रोज-रोज नए कदम उठाए जा रहे हैं। इससे सरकारी स्कूलों की स्थिति में पहले की अपेक्षा बदलाव आया है।

अब परिषदीय स्कूलों में अभिभावक हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय लिया गया है। हेल्प डेस्क के जरिए अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षिक स्थिति के बारे में तो, जान ही सकेंगे साथ ही सरकारी योजनाओं में समग्र शिक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना आदि की भी जानकारी मिलेगी। जुलाई तक स्कूलों में हेल्प डेस्क सक्रिय करने का निर्देश मिला है। अब तक सिर्फ निजी व कांवेंट स्कूलों में ही अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों के बारे में बताए जाने की सुविधा है। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि अब परिषदीय स्कूलों में अभिभावक हेल्प डेस्क बनाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसे लेकर शिक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं। -------- शिकायत के बाद दी जाएगी कार्रवाई की जानकारी अभिभावकों को अगर कोई शिकायत है, तो वे स्कूल पहुंचकर हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतों को अलग रजिस्टर में दर्ज कर रिकार्ड के रूप में भी रखा जाएगा। शिकायत पर उठाए गए कदम की जानकारी भी अभिभावक को दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।