चकिया रेलवे पर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
चकिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा सुरक्षा के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार झा के नेतृत्व में यात्रियों के बैग, सामान और बॉगी की जांच की गई। यात्रियों को अनजान व्यक्तियों...
चकिया, एक संवाददाता। चकिया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन परिसर में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार झा के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। जिसमें आरपीएफ के जवान शामिल थे। स्टेशन पर हमसफर ट्रेन में यात्रियों के बैग अन्य सामान तथा बॉगी का चेकिंग किया गया। स्टेशन पर आरपीएफ के द्वारा यात्रियों के बैग, स्टेशन परिसर तथा दुकान का सघन चेकिंग किया गया। सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर में माइक से यात्रियों को अपने को सुरक्षित रहने के लिए अनजान व्यक्ति तथा अज्ञात सामान के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित करने का नर्दिेश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।