Students Celebrate Mother s Love and Sacrifice at Lead Convent School Activities बच्चों ने हैंड पेंटिंग के जरिए मां के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsStudents Celebrate Mother s Love and Sacrifice at Lead Convent School Activities

बच्चों ने हैंड पेंटिंग के जरिए मां के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के लीड कान्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों ने मां के प्रति प्यार और त्याग को प्रदर्शित करने के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की। विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए मां की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने हैंड पेंटिंग के जरिए मां के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया

शाहजहांपुर। लीड कान्वेंट स्कूल में स्टूडेंट्स ने कई तरह की एक्टीविटी करते हुए मां के प्रति प्यार और त्याग को दर्शाने का प्रयास किया। लॉयंस क्लब सहेली अध्यक्ष पदमा गुप्ता, सदस्य रमन गुप्ता को स्कूल प्रधानाचार्या तराना जमाल ने बैच लगाकर सम्मानित किया। एक्टीविटी के जरिए जहां पर मां के प्यार को दिखाया गया वहीं पर विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच दिखाया गया। स्कूल में रैंप वॉक के अलावा भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए मां के समर्पण को दिखाने का प्रयास किया गया। मां को समर्पित कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। कक्षा एक से कक्षा तीन तक के छात्र-छात्राओं में कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया।

कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा के जी के छात्र छात्राओं ने हैंड पेंटिंग के जरिए मां के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया। कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं ने मातृ दिवस पर आधारित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या तराना जमाल ने बताया कि, विभिन्न कार्यक्रम कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों में मां की अहमियत को समझाना है। मां के प्यार और त्याग को बचपन से यदि समझाया जाए तो बच्चे उसे समझते हैं। बच्चों को लायंस क्लब सहेली अध्यक्ष पदमा गुप्ता, रमन गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर एवं स्कूल निदेशक मोहम्मद जमाल ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। स्कूल शिक्षिका लोचन मिश्रा को मदर क्वीन का ताज पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में आरना, रामसा, किंजा, आयांश,मान्य, सृष्टि, जमीला, सानवी, आयशा, आरिश, सृष्टि, अभीक,अविका, अलाइना ,दक्ष, जैन, इजहान वैष्णवी सक्सेना आदि बच्चों का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।