Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMunicipal Council Members Demand Halt to Construction on Land in Sandila
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने पर सभासद नाराज
Hardoi News - संडीला में नगर पालिका परिषद के सभासदों ने थाना समाधान दिवस में पत्र देकर गाटा संख्या 624 और 647 पर चल रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तालाब और खलिहान में काम चल रहा है और...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 10 May 2025 11:58 PM

संडीला। नगर पालिका परिषद के सभासद तबस्सुम अंसारी, शीबा, अकील अहमद, शीलम, रुमन देवी, मोहम्मद सिराज, जुबैर अंसारी सहित अन्य सांसदों ने थाना समाधान दिवस में पत्र दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि तरफ मंडई बाहर गाटा संख्या 624 व 647 तालाब व खलिहान में दर्ज है। गाटा संख्या 647 खलिहान मे कार्य चल रहा है। इसको तत्काल रुकवाया जाए। उन्होंने मांग की है पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।