एक सप्ताह बाद भी अपहृत व्यापारी का सुराग नहीं
Balia News - सुखपुरा के घोसवटी निवासी अजय तिवारी एक सप्ताह से गायब हैं। उनके पुत्र ने अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने चार टीमों को जांच के लिए लगाया है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। राजनीतिक दल भी इस मामले को...

सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। करीब एक सप्ताह पहले गायब हुए थाना क्षेत्र के घोसवटी निवासी अजय तिवारी का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा सकी है। दावा है कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। हालांकि इसके बाद भी पुलिस को अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी। इलाके के घोसवटी निवासी अजय शनिवार की रात संदिग्ध हाल में लापता हो गये। उनके पुत्र महामृत्युंजय तिवारी ने एक दर्जन बाइकों तथा लग्जरी गाड़ी से पहुंचे हथिारबंद बदमाशों पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच पर नामजद अपहरण का केस दर्ज कर लिया।
महामृत्युजंय ने पुलिस को बताया है कि 29 अप्रैल की रात कुछ लोग आटा चक्की से अनाज की बोरी उठा रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। इस मामले में 30 अप्रैल को पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनका कहना है कि उक्त मुकदमा में समझौता करने के लिए आरोपियों ने पिता का अपहरण किया है। इस घटना के बाद पुलिस अफसरों की ओर से पुलिस की चार टीमों को लगाया है। उसमें जनपद के तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। कई जगहों पर छापेमारी तथा दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद भी पुलिस अजय का पता लगाने में सफल नहीं हो सकी है। एसपी ने तत्कालीन एसओ रामायण सिंह को लाइन हाजिर करते हुए गड़वार में तैनात इंस्पेक्टर सुशील दूबे को थानाध्यक्ष बना दिया। लेकिन वह भी अब तक आरोपी को खोजने में कामयाब नहीं हो सके हैं। इस घटना को लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। सत्ताधारी दल के कुछ नेता व जनप्रतिनिधि सीएम योगी आदित्य नाथ से मिलकर मामले से अवगत भी कराया है। कुल मिलाकर घोसवटी कांड पुलिस के लिए पहेली व चुनौती बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।