Review Meeting on PM Janman Scheme Progress in Gumla District डीसी की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना की समीक्षा बैठक, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsReview Meeting on PM Janman Scheme Progress in Gumla District

डीसी की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना की समीक्षा बैठक

कल्याणकारी योजनाओं से पीभीटीजी समुदाय को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने का निर्देश कल्याणकारी योजनाओं से पीभीटीजी समुदाय को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने का नि

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 11 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
डीसी की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना की समीक्षा बैठक

गुमला, प्रतिनिधि। डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में पीएम जनमन योजना के तहत जिले में संचालित योजनाओं के प्रगति-उपलब्धि की समीक्षा की गयी। डीसी ने पीएम जनमन की योजनाओं को संचालित-क्रियान्वित करने वाले विभागों के अधिकारियों को सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं से पीवीटीजी समुदाय के लोगों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने का निर्देश दिया। डीसी ने पीभीटीजी परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति सुनिश्चत करने का निर्देश दिया। विभाग की ओर से कहा गया कि जिले के सभी 112 पीभीटीजी गांवो में जलापूर्ति योजना पूरी कर ली गयी है। डीसी ने पेयजल-स्वच्छता विभाग को चापानल व जलमीनार को दुरूस्त करने और अभियंताओं को जमीनी स्तर पर पर्यवेक्षण व वाटर की क्वालिटी देखने को कहा।

रायडीह के कोयना गांव में पानी की समस्या के समाधान का निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने सभी नये सरकारी भवनों में क्यूआर कोड व शिलापट्ट लगाने के निर्देश दिये। साथ ही जिन लोगों को आयुष्मान अबतक नहीं बना है,उनके कार्ड बनाने पर जोर दिया। ग्रामीण इलाके के संचार व्यवस्था को भी दुरूस्त बनाने का निर्देश देते कहा कि लंबित टावर निर्माण पर शीघ्र पूरा कराये। 47 मोबाइल टावरों में 39चालू है और आठ पर काम चल रहा है। डीसी ने औरापाट व ललमटिया क्षेत्र में नेटवर्क स्तरीय बनाने को कहा। बैठक में सड़क निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। पीएम किसान योजना,केसीसी,आयुष्मान भारत,विश्वकर्मा योजना,अटल पेंशन योजना,जीवन ज्योति योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में आईटीडीए डायरेक्टर,जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।