Special Development Camp Organized for SC ST Communities in Kataya Mahe Panchayat विशेष विकास शिविर का आयोजन, स्टॉल लगाया, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsSpecial Development Camp Organized for SC ST Communities in Kataya Mahe Panchayat

विशेष विकास शिविर का आयोजन, स्टॉल लगाया

डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत कटैया माहे पंचायत के वार्ड 7 में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 11 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
विशेष विकास शिविर का आयोजन, स्टॉल लगाया

पिपरा, एकसंवाददाता । डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र कटैया माहे पंचायत के वार्ड 7 अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों ने अपना अपना आवेदन संबंधित स्टाल पर जमा किया। शिविर प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि महादलित परिवारों को सरकार के समयोचित लाभ दिलाने को लेकर विकास शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे।

सभी स्टाल पर संबंधित कर्मियों द्वारा आवेदन लिया गया जहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने त्वरित निष्पादन भी किया। मौके पर नवीन कुमार, विकास मंडल, पिन्टू कुमार, पवन कुमार राम, अफसाना खातून, किरण कुमारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।