Rapid Repairs and Restoration of Kosi River Embankments in Supaul Before Flood Season कोसी तटबंध के स्परों का निरीक्षण, निर्देश जारी, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsRapid Repairs and Restoration of Kosi River Embankments in Supaul Before Flood Season

कोसी तटबंध के स्परों का निरीक्षण, निर्देश जारी

सुपौल में पिछले साल बाढ़ के दौरान कोसी के तटबंधों और स्परों को हुए नुकसान की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने जल संसाधन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 11 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
कोसी तटबंध के स्परों का निरीक्षण, निर्देश जारी

सुपौल, वरीय संवाददाता। पिछले साल बाढ़ के समय में कोसी के तटबंधों एवं स्परों को हुए नुकसान स्थल पर मरम्मत एवं पुर्नस्थापन का कार्य तेजी से चल रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने बाढ़ से पूर्व जल संसाधन विभाग के द्वारा तटबंधों एवं स्परों पर कराये जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सरायगढ़ से बकौर तक निरीक्षण किया गया। खासकर बकौर, बसबिट्टी, ख़खई इत्यादि जगहों पर जहां पिछले साल ज्यादा नुकसान हुआ था वहां पर विशेष रूप से मजबूती के साथ कार्य करने का निर्देश जल संसाधन विभाग के कर्मियों को दिया गया।

इन सभी मरम्मत एवं पुर्नस्थापन के कार्य को बाढ़ से पूर्व करा लिया जाना है। अनुमंडल पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों से अपील किया गया कि वे तटबंधों के मरम्मत कार्य में प्रशासन का सहयोग करें एवं किसी भी तरह से स्पर या तटबंधों पर किए गए अतिक्रमण को खाली कर दें अन्यथा कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।